उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कल्कि धाम शिलान्यास; पीएम मोदी बोले- देश में मंदिर-मेडिकल कॉलेज दोनों बन रहे, अच्छे काम लोग मेरे लिए छोड़ गए - आचार्य प्रमोद कृष्णम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला (Prime Minister Narendra Modi) रख रहे हैं. एक सभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी धाम में पहुंच चुके हैं.

प्ेि
ि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 1:33 PM IST

कल्कि धाम का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

संभल :जिले के ऐचोड़ा कंबोह गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंच चुके हैं, उनके साथ कई अन्य वीवीआईपी भी हैं. यही नहीं श्री कल्कि धाम शिलान्यास में देश भर के साधु-संत भी जुटे हैं. पीएम मोदी ने विधि-विधान से गर्भ गृह में पूजा शुरू कर दी है.

कल्कि धाम शिलान्यास के पूजन में हिस्सा लेते पीएम नरेंद्र मोदी.

पीएम मोदी ने सभी को कल्कि धाम के शिलान्यास की शुभकामना दी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय मां कैला देवी, जय बूढ़े बाबा की के साथ संबोधन शुरू किया. कहा कि आज यूपी की धरती से प्रभु राम और प्रभु कृष्ण की भूमि से भक्ति भाव और आध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा. सभी को शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी ने कल्कि धाम का शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने मंच से दिया सनातन संदेश:पीएम मोदी ने कहा कि यहां भगवान के सभी दस अवतार विराजमान होंगे. दस गर्भगृह होंगे. इसी काल में विश्वनाथ के वैभव को काशी की धरती पर निखरता हुआ देखा है. काशी का कायाकल्प होते देख रहे हैं. महाकाल के महालोक की महिमा देखी है. सोमनाथ का विकास देखा है. केदार घाटी का पुर्न निर्माण देखा है.

कल्कि धाम शिलान्यास के पूजन में हिस्सा लेते पीएम नरेंद्र मोदी.

मंदिर के साथ मेडिकल कॉलेज भी बन रहे, प्राचीन मूर्तियां भी विदेश से आ रहीं:हम विकास भी विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहे हैं. आज मंदिर बन रहे हैं तो देश में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं. विदेश से प्राचीन मूर्तियां भी वापस आ रही हैं. रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है. ये परिवर्तन प्रमाण है, समय का चक्र घूम चुका है.

कल्कि धाम शिलान्यास के पूजन में हिस्सा लेते पीएम नरेंद्र मोदी.

एक नया दौर दस्तक दे रहा है:एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. ये समय है हम उस आगमन का दिल खोलकर स्वागत करें. इसलिए लाल किले से देश को विश्वास दिलाया था, यही समय है सही समय है. जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब कहा था 22 जनवरी से अब नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है.

योगी आदित्यनाथ ने संबोधन किया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम की साधना को सराहा:पीएम मोदी ने कहा कि भगवान कल्कि के विषय पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहरा अध्ययन किया है. भगवार राम की तरह ही कल्कि का अवतार हजारों वर्ष की रूपरेखा तय करेगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे लोग अपना जीवन लगा रहे हैं.

पीएम मोदी का स्वागत करते आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज:पिछली सरकारों में ये कहा जाता था कि मंदिर बनने पर शांति व्यवस्था बिगड़ जाएगी. लेकिन आचार्य प्रमोद कृष्णम इस सरकार में मंदिर बनाइए, कुछ नहीं बिगड़ेगा. लोगों ने सारे अच्छे काम मेरे लिए ही छोड़ दिए हैं. सदियों के बलिदान फलीभूत हो रहे हैं. आज भारत के अमृतकाल में देश के गौरव और सामर्थय का बीज अंकुरित हो रहा है.

देश की सफलता का राज बताया:चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव तक पहुंचने वाले देश बने हैं. आज वंदेभारत, नमो भारत ट्रेन चल रही हैं. बुलेट ट्रेन चलाने की व्यवस्था हो रही है. देश में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का ज्वार अद्भुत अनुभूति है. पीएम ने कहा कि राष्ट्र को सफल होने के लिए सामूहिकता से ताकत मिलती है.

10 साल की विकास यात्रा पर भी पीएम मोदी बोले:सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका कार्य, राष्ट्र के लिए काम कर रहा है. पिछले दस वर्ष में पक्के घर, शौचालय, घर में बिजली, पानी के लिए कनेक्शन, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, कम कीमत पर गैस, आयुष्मान कार्ड, दस करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, कोरोनाकाल में हर देशवासी को मुफ्त वैक्सीन, आज दुनिया में भारत के काम की चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान कल्कि के आशीर्वाद से संकल्पों की यात्रा समय से पहले सिद्धि तक पहुंचेगी. सशक्त और समर्थ भारत के सपने को पूरा होता देखेंगे.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी का किया स्वागत: इसके पहले मंच से आचार्य प्रमोद कृष्णम ने धर्म की व्यख्या करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया. अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सफल कराने के लिए उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उस दिन की बात को भी मंच से बताया, जब उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और कल्किधाम के शिलान्यास का निमंत्रण दिया था.

मुझे विश्वास था, पीएम मोदी कल्कि आएंगे:आचार्य ने कहा कि जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे, जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे, वैसे ही हमें विश्वास था कि पीएम मोदी कल्कि आएंगे. अवधपुरी से कल्किधाम आएंगे. जिंदगी में कई बार ऐसे पल आते हैं, जब शब्द खो जाते हैं, वाणी थम जाती है. शबरी के पास बेर थे, हमारे पास आपके स्वागत के लिए कुछ नहीं है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधन शुरू किया.

सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत: योगी आदित्यनाथ बोले, आज भगवान विष्णु के दसवें अवतार की भूमि जनपद संभल में आगमन हुआ है. इस अवसर पर पीएम मोदी का यूपी के लोगों की ओर से अभिवादन करता हूं. पीएम मोदी का संभल की धरती पर स्वागत है. अयोध्या में पांच सौ साल के इंतजार को समाप्त करने के बाद प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर को बनाने और रामलला को विराजमान कराने के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में भगवान श्रीनारायण का मंदिर का उद्घाटन हुआ. इसके बाद पीएम मोदी संभल आए हैं.

सीएम योगी बोले, 10 साल में नए भारत के हुए दर्शन:पिछले दस साल में एक भारत का दर्शन हुआ है. इस नए भारत में युवाओं की आजीविका है तो भारत के आस्था का सम्मान है. काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण, अयोध्या में रामलला का पुनः विराजामान होना है. केदार धाम का कार्य, महाकाल में महालोक की स्थापना, ये नए भारत की तस्वीर है. युवा की आजिविका की गारंटी के साथ आस्था की गारंटी, यही मोदी की गारंटी है. सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग आस्था का सम्मान नहीं कर पाए और युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की तरह भव्य होगा कल्कि धाम, गुलाबी रंग के पत्थर से 5 एकड़ में निर्माण, पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे संभल, PM दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश

Last Updated : Feb 19, 2024, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details