बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का पटना में मेगा रोड शो, झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़े लोग - PM MODI ROAD SHOW - PM MODI ROAD SHOW

PM NARENDRA MODI ROAD SHOW: बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं, पढ़िये पूरी खबर,

पीएम मोदी का मेगा रोड शो
पीएम मोदी का मेगा रोड शो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 5:58 PM IST

Updated : May 12, 2024, 7:52 PM IST

मोदीमय हुआ पटना (ETV BHARAT)

पटनाःपीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटनाइट्स में गजब का जोश देखा जा रहा है. रोड के दोनों ओर ऐसी भीड़ नजर आ रही है जैसे पीएम के स्वागत में पूरा पटना उमड़ आया हो. अपने प्रिय नेता की झलक पाने को बेताब लोग कई घंटों से खड़े होकर उनके आने का इंतजार कर रहे हैं.

मोदी-मोदी से गुंजायमान हुआ पटनाः पीएम की झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ नजर आ रही है. रोड शो शाम 6 बजकर 45 मिनट से शुरू होनेवाला है लेकिन लोग तेज धूप में भी दोपहर से ही खड़े होकर अपने प्रिय नेता की झलक पाने के लिए आ डटे है. पूरा पटना मोदी-मोदी और मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा है.

स्वागत की जबरदस्त तैयारीःपटना के लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी की है. मोदी पर पुष्प वर्षा के लिए लोग घरों की छतों पर डटे हुए हैं और जयश्री राम के नारे भी लग रहे हैं. कुल मिलाकर पटना पूरी तरह मोदीमय नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि वे पीएम को पास से देखना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है.

" देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो पटना में आकर रोड शो कर रहे हैं. भले ही वे चुनाव के लिए रोड शो कर रहे हैं लेकिन ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है इससे सभी जनता सुरक्षित है. प्रधानमंत्री को देखने के लिए तीन घंटे पहले ही सड़क पर आ गए हैं. टीवी-मोबाइल पर तो देखते ही हैं लेकिन आज सामने से उनको देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसलिए हम आए हुए हैं."स्थानीय निवासी,पटना

करीब 2 किलोमीटर लंबा होगा रोड शोःपीएम मोदी का ये रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा होगा जो भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर पीरमुहानी होते हुए कदमकुआं पहुंचेगा. उसके बाद पीएम का काफिला ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए बाकरगंज के रास्त उद्योग भवन पहुंचकर संपन्न होगा.

ये भी पढ़ेंःआज पटना में पहली बार रोड शो करेंगे PM मोदी, जानें क्या है रूट चार्ट - PM Modi Patna Road Show

ये भी पढ़ेंःपटना में दो दिनों तक डेरा डालेंगे मोदी, पहली बार कोई PM बिहार की राजधानी में करेंगे रोड शो - Lok Sabha Elections 2024

Last Updated : May 12, 2024, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details