झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पलामू में पीएम मोदी, बोले- पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, लेकिन मजबूत भारत को मजबूत सरकार चाहिए - PM Modi Election Rally in Palamu - PM MODI ELECTION RALLY IN PALAMU

PM Modi Election Rally in Palamu. पीएम नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट मैदान पर आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पलामू से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.

PM MODI ELECTION RALLY
पीएम नरेंद्र मोदी (BJP)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 11:16 AM IST

पलामू में लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी (BJP)

पलामू:पीएम नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट मैदान में लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पलामू में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. शुरुआत में बीजेपी सांसद और पलामू से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र और नीलांबर पीतांबर का स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. विधायक आलोक चौरसिया, भानुप्रताप शाही, पुष्पा देवी, पूर्व मेयर अरुणा शंकर आदि ने भी पीएम का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि पंडाल छोटा पड़ गया है. मैंने लंबे समय तक संगठन के लिए काम किया है, चुनाव भी लड़ा है. लेकिन सुबह 10 बजे इतनी बड़ी रैली करने की कभी हिम्मत नहीं हुई. इसके लिए टीम को बधाई.

पीएम ने कहा कि यह धरती शहीद नीलांबर पीतांबर की धरती है. मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं. मैं यहां की माताओं का आशीर्वाद और प्यार कभी नहीं भूल सकता.

पीएम ने लोगों से कहा कि एक वोट का महत्व आप सभी भली-भांति जानते हैं. आपके एक वोट ने 2014 में ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी. आपने एक वोट से भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटा दिया था, आपके एक वोट से बीजेपी और एनडीए की सरकार बनी. आपके एक वोट का नतीजा है कि आज भारत पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है.

हमारी कई पीढ़ियाँ 500 वर्षों से संघर्ष कर रही थी. आपके एक वोट की ताकत से 500 साल में जो नहीं हुआ वो हुआ और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. देश आजाद होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हर दिन खतरे की घंटी बजती रहती थी. लगातार चिंता बनी रहती थी कि क्या होगा. बम धमाके और गोलाबारी होती थी. आपके वोट ने धारा 370 की दीवार को जमींदोज कर दिया.

पीएम ने कहा हमारे झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में नक्सलवाद के कारण हर दिन कई माताएं अपने बेटों को खो देती थीं. आज आपके एक वोट ने कई माताओं के बच्चों को बचा लिया. आपके एक वोट ने हमें लहुलुहान करने वाले नक्सलियों से मुक्ति दिला दी.

आपको याद है कांग्रेस के समय क्या स्थिति थी. चारों तरफ बम धमाके होते थे और दिल्ली सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी. वहां से पाकिस्तान लव लेटर के बदले आतंकी भेजता था. लेकिन जैसे ही मैं प्रधानमंत्री बना, मैंने कहा कि बहुत हो गया.

पीएम ने कहा कि आज पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. लेकिन मजबूत भारत को मजबूत सरकार चाहिए.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के झारखंड दौरे का दूसरा दिन, पलामू और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र की जनता को करेंगे संबोधित - PM Modi Jharkhand Visit

यह भी पढ़ें:चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ओबीसी और पिछड़ों का हक मुसलमानों को दे देगी, घुसपैठियों के कारण झारखंड बन जाएगा बंगाल - PM Modi in Jharkhand

यह भी पढ़ें:चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है, बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया - PM Modi in Chaibasa

ABOUT THE AUTHOR

...view details