राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जशोदा बेन पहुंची अलवर, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन - Jashoda Ben in Alwar

जशोदा बेन मंगलवार रात को अलवर पहुंचीं. आज सुबह उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जिले के अन्य मंदिरों में उन्होंने दर्शन किया. अलवर में सबसे बड़े मेले के आयोजन में शामिल होने के लिए भी यशोदा बेन को आमंत्रित किया गया है.

jASHODA BEN
जशोदा बेन पहुंची अलवर (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 11:32 AM IST

जशोदा बेन पहुंची अलवर (वीडियो : ईटीवी भारत)

अलवर. जशोदा बेन राजस्थान के तीन दिवसीय प्रवास के तहत मंगलवार रात को अलवर पहुंचीं. बुधवार सुबह उन्होंने अलवर में पुराना कटला सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जशोदा बेन ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और आरती व सत्संग में शामिल हुईं.

जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्य धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जशोदा बेन ने मंदिर में पहुंचकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से देश में सुख शांति और खुशहाली की कामना की. उन्होंने बताया कि जशोदा बेन भारत भ्रमण कर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रही हैं. अलवर प्रवास के दौरान भी उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की विधिवत्त पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर समिति व भगवान जगन्नाथ की ओर से उन्हें तुलसी का पौधा भेंट कर ऊपरला ओढ़ाया गया. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अलवर में सबसे बड़े मेले के आयोजन में शामिल होने के लिए भी जशोदा बेन को आमंत्रित किया गया.

इसे भी पढ़ें-अचानक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं जशोदा बेन, खुफिया एजेंसियों में मची खलबली

जिले के अन्य मंदिरों में दर्शन का कार्यक्रम : जशोदा बेन अलवर स्थित भूरासिद्ध स्थित हनुमान मंदिर पहुंची और हनुमानजी के दर्शन किए. यहां से जशोदा बेन शहर के स्कीम नंबर 8 में जलपान करने के लिए पहुंची और बाद में धोलागढ़ स्थित धोलागढ़ मंदिर में माता की पूजा अर्चना के लिए रवाना हो गईं. जशोदा बेन शाम को अलवर लौटकर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगी और रात को ही उंझा के लिए प्रस्थान कर जाएंगी. जशोदा बेन पूर्व में 2017 में भी अलवर आ चुकी हैं. उस दौरान भी उन्होंने ऐतिहासिक पाण्डुपोल हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details