नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 277 इलेकट्रोल वोट हासिल कर लिए. वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 इलेक्ट्रोल वोट ही मिल सके.
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के डोनाल्ड ट्रंप को दुनियाभर से बधाई मिल रही है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा मेरे मित्र, राष्ट्रपति @realDonaldTrump के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है.
बताया जाता है कि दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है. उन्होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की.
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को रेन्यू करने की आशा करता हूं."