उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 30 मार्च को साधेंगे पश्चिम यूपी की 27 सीटें, मेरठ में करेंगे बड़ी चुनावी रैली - Lok Sabha Elections 2024

सीएम योगी 27 मार्च को वेस्ट यूपी के मेरठ समेत तीन अलग-अलग जनपदों में प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण है. क्योंकि, मेरठ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति की राजधानी कहा जाता है. ऐसे में क्रांति धरा मेरठ में होने वाली इस रैली से पूरे वेस्ट में संदेश जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 4:46 PM IST

मेरठ: पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च से यूपी में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. इस दिन मेरठ में पहली चुनावी रैली पीएम मोदी करेंगे. बीजेपी के नेता बड़े स्तर पऱ तैयारियों में जुट गए हैं. पीएम की मेरठ में होने वाली रैली से पश्चिमी यूपी के कई जिलों से कार्यकर्ता भी मेरठ पहुंचने वाले हैं. वहीं बुधवार को सीएम योगी वेस्ट यूपी के मेरठ समेत तीन अलग-अलग जनपदों में प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे.

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. अपने चुनाव प्रचार में भी पार्टी जुट गई है. बता दें कि प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत वेस्ट यूपी से ही होनी है, जिसको लेकर पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली का आयोजन मेरठ में होने जा रहा है. 30 मार्च को पीएम मेरठ में चुनावी शंखनाद करके प्रचार की शुरुआत करेंगे.

पार्टी ने रामायण टीवी सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. मेरठ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण है. क्योंकि, मेरठ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति की राजधानी कहा जाता है. ऐसे में क्रांति धरा मेरठ में होने वाली इस रैली से पूरे वेस्ट में संदेश जाता है.

ऐसे में निश्चित तौर पर बीजेपी कोई कोर कसर इस रैली को सफल बनाने में नहीं छोड़ने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर आज शाम को महत्वपूर्ण बैठक की जानी है. पीएम मेरठ में कार्यलर्ताओं में जोश भरने वाले हैं. रैली किस स्थान पर होनी है, यह आज तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक कई बड़े ग्राउंड को लेकर चर्चा चल रही है.

उन्होंने सीएम योगी के कार्यक्रम के बारे में भी बताया. कहा कि सीएम योगी कल यानी 27 मार्च को मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों में प्रबुद्ध सम्मेलनों में शिरकत करेंगे. सीएम योगी मथुरा के बाद मेरठ में आएंगे. इसके बाद सीएम योगी गाजियाबाद में भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे.

फिलहाल पार्टी के नेताओं के द्वारा जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक पश्चिमी यूपी में 2 बड़ी रैलियां पीएम कर सकते हैं. पीएम की मेरठ में होने वाली रैली के माध्यम से गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर से लेकर सहारनपुर तक की सीटों को साधने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा आगामी दिनों में दूसरी रैली मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद या अन्य किसी जनपद में होने की उम्मीद है.

फिलहाल गौर करने वाली बात यह है कि पहले और दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब सक्रिय हो गई है. जब भी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा है, चाहे वह 2014 की बात करें या 2019 की, नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ही शुरुआत करने के लिए महत्वपूर्ण माना है. यही वजह है कि तीसरी बार भी पीएम वेस्ट यूपी से ही चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः 'राम' और रालोद के सहारे भाजपा ने पश्चिम में चला बड़ा दांव; क्या 2014 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी पार्टी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details