उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल - राम मंदिर निर्माण

रामनगरी में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi Ayodhya visit) भी हिस्सा लेंगे. वह सुबह ही पहुंच जाएंगे. इसके बाद रामनगरी में होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल लेंगे. पढ़िए डिटेल.

प
ि्पेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 8:33 AM IST

अयोध्या : रामनगरी में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. पीएम मोदी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह सुबह ही पहुंच जाएंगे. वह कुल पांच घंटे तक शहर में रहेंगे. वहीं पीएम मोदी के आगमन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम शुरू हो चुका है.

सुबह 10.25 बजे पहुंचेंगे :पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से निकलकर सुबह 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 10.45 बजे वह अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 10.55 बजे पीएम श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक समय आरक्षित रखा गया है. इसके बाद दोपहर 12.05 से 12.55 बजे तक वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 12:55 बजे पीएम पूजा स्थल से रवाना हो जाएंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे पीएम सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. दो बजे तक वह यहीं रहेंगे. इसके बाद 2.10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करने के लिए जाएंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे उनके रामनगरी से प्रस्थान करने की उम्मीद है.

10 लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या :प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर मंदिर समेत पूरी रामनगरी को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को पूरी रामनगरी को 10 लाख दीयों से रोशन किया जाएगा. 100 प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर दीपोत्सव किया जाएगा. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव के अनुसार दीपोत्वक की तैयारियां कर ली गईं हैं. कुम्हारों से दीये भी खरीद लिए गए है. वहीं कार्यक्रम को लेकर आम से लेकर खास तक में काफी उल्लास है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि रोम-रोम प्रफुल्लित है. हमारे जीवनकाल में हमें यह अविस्मरणीय पल देखने को मिला. इसके लिए मैं श्री राम का आभारी हूं.

यह भी पढ़ें :राम भक्त ने लिया था प्रण जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, लिखता रहेगा श्री रामचरितमानस

ABOUT THE AUTHOR

...view details