श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने बख्शी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने विकसित भारत के लाभार्थियों से मुलाकात भी की. इन लाभार्थियों में नाजिम भी शामिल थे. जिन्होंने अपने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वे पीएम मोदी संग एक सेल्फी लेना चाहते हैं. पीएम मोदी ने उनकी इस इच्छा को पूरा किया और उसको सोशल मीडिया 'एक्स' पर शेयर भी किया.
पीएम मोदी ने जताई इच्छा
नाजिम ने अपनी सेल्फी लेनी की इच्छा जताई तो पीएम मोदी ने फौरन अपनी एसपीजी टीम से कहा कि उस युवक को मेरे पास लेकर आएं. उसके साथ में सेल्फी जरूर लेंगे. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे दोस्त नाजिम संग एक यादगार सेल्फी. मैं उसके अच्छे काम से काफी प्रभावित हुआ हूं. उनसे मिलकर मुझे काफी प्रसन्नता हुई. उसको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.