पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर यानी बुधवार को बिहार के दरभंगा पहुचेंगे. वे यहां एम्स का शिलान्यास करेंगे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदीका बिहार दौरा उस समय हो रहा जब पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण का विधानसभा चुनाव और बिहार में विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होना है. प्रधानमंत्री अपने सहयोगी दल जेडीयू के तीर से निशाना साधेंगे. इससे सियासी पारा चढ़ गया है.
चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग:ध्यान रहे कि 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि इस दिन बिहार में पीएम मोदी की दरभंगा के दौरे पर हैं. जिसके लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
दरभंगा में मोदी का मास्टर स्ट्रोक: बिहार में विधानसभा की चार सीटों का उप चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है और उपचुनाव के रिजल्ट का असर उस पर पड़ेगा. उपचुनाव में ऐसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार नहीं किया है, लेकिन ठीक चुनाव के दिन बिहार में कार्यक्रम रखने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है. दरभंगा में प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए की एकजुटता का मैसेज भी देंगे.
चुनाव के दिन कार्यक्रम मोदी की रणनीति:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का ठीक चुनाव के दिन संबंधित राज्य में कार्यक्रम रखकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते रहे हैं. अब बिहार विधानसभा उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव दोनों उस समय हो रहा है जब प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स के निर्माण का शिलान्यास करेंगे लोगों को संबोधित करेंगे. हालांकि कितना असर इस बार डाल पाएंगे यह तो रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा, लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से सियासी हलचल जरूर बढ़ गई है.