बुलंदशहर: चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान में आज पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह करीब 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहीं से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. साल 2014 के चुनाव में भी पीएम मोदी ने यहां जनसभा की थी. आज की जनसभा से वह पश्चिमी यूपी को साधने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी के सुबह करीब 11 बजे पहुंचने का अनुमान है.
चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर पीएम की जनसभा होनी है. बुधवार को सीएम समेत कई अफसरों ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था. कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार आदि ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों को परखा था. बम निरोधक दस्ते ने भी दोपहर में जनसभा स्थल पर पहुंचकर जांच की थी. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर सुबह 11 बजे उतरेगा.
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास :460.45 करोड़ की मथुरा सीवेज स्कीम, 330.05 करोड़ की मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा), 676 करोड़ की सीवरेज सिस्टम, 10141 करोड़ की डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी (डीएफसीसी), 669 करोड़ की मथुरा-पलवल फोर लेन, 164 करोड़ की चिपियाना बुजुर्ग दादरी 4 लेन, 2348 करोड़ की चार लेन अलीगढ़-कानपुर सेक्शन, 799 करोड़ की एनएच 709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण, 1870 करोड़ की चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन, 1714 करोड़ की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, 1264.20 करोड़ की मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट की कुल 20435.25 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
बुलंदशहर चूड़ा रोड पर रूट डायवर्जन लागू :एनएच-34 स्थित गंगेरूआ फ्लाईओवर से चोला की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को बुधवार की रात नौ बजे से (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबंधित किया गया है. डिबाई, नरौरा, शिकारपुर, अनूपशहर, स्याना की ओर से आने वाले समस्त वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनो को छोड़कर) जिन्हें मेरठ, हापुड़ व गाजियाबाद जाना है, ऐसे वाहन बुलंदशहर के डीएवी कॉलेज फ्लाईओवर की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे. वाहनों को बुलंदशहर बाईपास पर मामन चुंगी से एनएच- 34की ओर वाया ग्राम ग्यासपुर, कोलसेना, मामन, ठंडी प्याऊ चौकी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
जनसभा के लिए बनाए गए 14 पार्किंग स्थान :लाखों लोग जनसभा में पहुंचेंगे. ऐसे में वाहनों की पार्किंग के लिए जनसभा स्थल से पहले 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. वीवीआइपी और मीडिया पार्किंग के साथ ही बस और कार, बाइक तथा ट्रैक्टर ट्राली के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें तैनात की गईं हैं. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुबह से ही कार्यकर्ताओं में खासा उल्लास दिखाई दे रहा है.
2014 में पीएम ने यहां की थी जनसभा : साल2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने बुलंदशहर से ही चुनावी शंखनाद किया था. भाजपा ने वर्ष 2014 में पश्चिम की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 में भाजपा सात सीटें हार गई थी. इस बार भाजपा बिजनौर, नगीना, संभल, अमरोहा, सहारनपुर व मुरादाबाद समेत सभी 14 सीटों पर फिर से जीत दर्ज करने का संकल्प लेकर मैदान में उतरने जा रही है.
यह भी पढ़ें :ज्ञानवापी प्रकरण : वादी-प्रतिवादी पक्ष को दी जाएगी ASI सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट ने देर शाम जारी किया आदेश