पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की ट्रांसफर, महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प
Mahtari Vandan Yojana पीएम मोदी ने रविवार को वाराणसी से वर्चुअली जुड़कर छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत कैश ट्रांसफर किया इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के कल्याण को बीजेपी सरकार की प्राथमिकता बताया. महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि देने का लक्ष्य रखा गया है. कुल 655 करोड़ रुपये की पहली किश्त इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में डाली गई है.
रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की गई. महतारी वंदन योजना की पहली किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता महिलाओं का कल्याण करना है. पीएम मोदी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं से बात भी की.
छत्तीसगढ़ की महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प: इस अवसर पर पीएम ने कहा कि देश में हमारी सरकार ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत को महिला कल्याण के क्षेत्र में किया गया कदम बताया.
"यह सौभाग्य है कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का अवसर मिला. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में हमने 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने का वादा किया था. आज भाजपा सरकार ने इसे पूरा किया है. इस योजना के तहत लाभार्थियों (विवाहित महिलाओं) के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त को जमा किया गया है": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
महिलाएं सशक्त होंगी तो पूरा परिवार होगा मजबूत: पीएम मोदी ने कहा कि अगर परिवार और समाज में महिलाएं सशक्त होंगी तो पूरा देश मजबूत होगा. इसलिए हमारी डबल इंजन सरकार की सरकार की प्राथमिकता माताओं और बहनों का कल्याण है. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं से यह भी कहा कि वह आज रायपुर में रहकर इस योजना की शुरुआत करना चाहते थे लेकिन व्यस्तताओं के कारण वे वाराणसी से इस योजना को लॉन्च कर रहे हैं.
देश में महिलाओं के विकास के लिए हो रहा काम: पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार महिला विकास के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. जनधन योजना के तहत 50 फीसदी से भी ज्यादा खाते महिलाओं के नाम पर है. 65 फीसदी से भी ज्यादा महिलाओं ने मुद्रा लोन लेकर विकास का काम किया है. बीते दस साल में हमारी सरकार ने सेल्फहेल्प ग्रुप के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं के जीवन को बदलने का काम किया. अब तक हमारी सरकार के प्रयास से एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन गई हैं. अब हम देश में तीन करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे.
"नमो ड्रोन दीदी योजना पर भी हमारी सरकार काम कर रही है. आप सब कल 11 बजे हमारे कार्यक्रम से जुड़िए. इसमें आप देखेंगे नमो ड्रोन दीदी कैसा कमाल कर रही हैं. सरकार बहनों को ड्रोन भी देगी, ड्रोन पायलेट की ट्रेनिंग भी देगी. इससे खेती किसानी में उन्हें फायदा होगा. महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा. हमारी सरकार ने मातृ शिशु सुरक्षा पर भी लगातार काम किया है:नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने साय सरकार को दी बधाई: महतारी वंदन योजना को पूरा करने के लिए पीए मोदी ने साय सरकार को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी को ऐसी गारंटी बताया जो पूरी होती है. पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब होता है गारंटी पूरी होने की गारंटी. हमने छत्तीसगढ़ को खुशहाल बनाने की गारंटी दी थी. उस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख घर बनाए जाएंगे. किसानों को बोनस की गारंटी भी हमने पूरी की है. किसानों को अंतर की राशि का भुगतान भी जल्द किया जाएगा. यह राशि 3100 रुपये की दर से प्रति क्विंटल धान खरीदी से जुड़ा है.
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का जताया आभार: सीएम विष्णुदेव साय ने इस मौके पर पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि" हमारी सनातन की परंपरा रही है. यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता, अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता वास करते हैं. महतारी वंदन योजना के जरिए हम इस विचार को पूरा करने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं. आज इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त का ट्रांसफर किया गया है."
महिलाओं ने किया स्वागत: महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की राशि खाते में आने पर पीएम मोदी और साय सरकार को धन्यवाद कहा है. कई महिलाएं इस मौके पर काफी खुश दिखीं. उन्होंने कहा कि वह इस राशि का उपयोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए करेंगी. कई महिलाओं ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल परिवार के भरण पोषण के लिए करेंगी. कई महिलाओं के खाते में अभी यह पैसे नहीं आए हैं. इन पैसों का खाते में आने का वह इंतजार कर रही हैं.
मोदी सरकार ने इससे पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास कराया. अब उसके बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मकसद ज्यादा से ज्यादा महिला वोटों को हासिल करना है. इसलिए अपने हर भाषण में पीएम मोदी महिला विकास की बात करते हैं.