दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आपकी सालाना इनकम से भी ज्यादा है इन 5 स्कूलों की फीस, द सिंधिया स्कूल भी लिस्ट में शामिल, जहां जा रहे पीएम मोदी - Most Expensive Schools Of India - MOST EXPENSIVE SCHOOLS OF INDIA

Most Expensive Schools Of India: भारत में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी फीस आम आदमी की सालाना इनकम से भी ज्यादा है. इन्हीं में से एक है ग्वालियर का द सिंधिया स्कूल, जहां आज पीएम मोदी जा रहे हैं.

Most Expensive Schools Of India
देश के सबसे महंगे स्कूल (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार द सिंधिया स्कूल जा रहे हैं. पीएम मोदी 100 साल से अधिक पुराने सिंधिया स्कूल के 125 वर्षगांठ के मौके पर यहां आ रहे हैं. इस स्कूल में मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, अभिनेता सलमान खान और पूर्व सीएम दिग्विज सिंह जैसी देश की औद्योगिक, सियासी और सिनेमा की कई हस्तियों ने पढ़ाई की है.

यह देश के सबसे महंगे स्कूल में से एक है. बता दें कि द सिंधिया स्कूल के अलावा देश में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी फीस सुनकर आपको झटका लग सकता है. जितनी इन स्कूलों की फीस है, उतनी तो आम आदमी की सालाना इनकम भी नहीं होती. इस लिस्ट में देहरादून के द दून स्कूल, अजमेर द मायो कॉलेज का नाम भी शामिल हैं. चलिए अब आपको हम देश के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताते हैं.

देहरादून का द दून स्कूल
देहरादून का द दून स्कूल भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में से एक है. इसकी सालाना फीस 13 लाख रुपये के करीब है. इस स्कूल की स्थापना औपचारिक रूप से 1935 में हुई थी.

ग्वालियर का द सिंधिया स्कूल
द सिंधिया स्कूल ग्वालियर में हैं. ये स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटेड है. इसे भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक माना जाता है. यहां जनवरी और फरवरी के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. यहां की सालाना फीस भी 12 लाख रुपये से ज्यादा है.

द सिंधिया स्कूल (फोटो क्रडिट द सिंधिया स्कूल)

अजमेर का द मायो कॉलेज
मायो कॉलेज राजस्थान के अजमेर में है. ये ऑल-बॉयज कॉलेज है. यह देश के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान के लिए जाना जाता है. यहां की सालाना फीस लगभग 7 लाख रुपये है.

द मायो स्कूल (फोटो क्रेडिट द मायो स्कूल)

देहरादून का वेल्हम बॉयज स्कूल
वेल्हम बॉयज स्कूल उत्तराखंड के देहरादून में है. यह स्कूल भी भारत के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है. राजीव गांधी, संजय गांधी, नवीन पटनायक, जायद खान, मंसूर अली खान पटौदी, और कप्तान अमरिंदर सिंह इसे स्कूल से पढ़े हैं. इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 6 लाख रुपये है.

मसूरी का वुडस्टॉक स्कूल
मसूरी का वुडस्टॉक स्कूल देश का एक प्रतिष्ठित रेजिडेंशियल एजुकेशनल स्कूल है. ये भारत के सबसे अच्छे और सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. इस स्कूल की फीस 6 लाख से 17 लाख तक है.

डिस्कलेमर: (यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. फीस संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभिभावक स्कूल से संपर्क करें. )

यह भी पढ़ें- कार चलाते-चलाते फार्मासिस्ट की हार्टअटैक से मौत, प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details