नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार द सिंधिया स्कूल जा रहे हैं. पीएम मोदी 100 साल से अधिक पुराने सिंधिया स्कूल के 125 वर्षगांठ के मौके पर यहां आ रहे हैं. इस स्कूल में मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, अभिनेता सलमान खान और पूर्व सीएम दिग्विज सिंह जैसी देश की औद्योगिक, सियासी और सिनेमा की कई हस्तियों ने पढ़ाई की है.
यह देश के सबसे महंगे स्कूल में से एक है. बता दें कि द सिंधिया स्कूल के अलावा देश में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी फीस सुनकर आपको झटका लग सकता है. जितनी इन स्कूलों की फीस है, उतनी तो आम आदमी की सालाना इनकम भी नहीं होती. इस लिस्ट में देहरादून के द दून स्कूल, अजमेर द मायो कॉलेज का नाम भी शामिल हैं. चलिए अब आपको हम देश के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताते हैं.
देहरादून का द दून स्कूल
देहरादून का द दून स्कूल भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में से एक है. इसकी सालाना फीस 13 लाख रुपये के करीब है. इस स्कूल की स्थापना औपचारिक रूप से 1935 में हुई थी.
ग्वालियर का द सिंधिया स्कूल
द सिंधिया स्कूल ग्वालियर में हैं. ये स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटेड है. इसे भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक माना जाता है. यहां जनवरी और फरवरी के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. यहां की सालाना फीस भी 12 लाख रुपये से ज्यादा है.