नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में ओम बिरला को निचले सदन का अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश किया. ओम बिरला ध्वनि मत से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए. यह प्रस्ताव विपक्ष के इंडिया गुट के साथ इस पद के लिए खींचतान के बीच पेश किया गया. प्रधानमंत्री मोदी प्रस्ताव लाए कि लोकसभा के सदस्य ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष चुना जाए. राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन किया.
ध्वनि मत से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला, रचा इतिहास - PM Modi to move motion
PM Modi move motion in Lok Sabha today: 18वीं लोकसभा सत्र के दौरान आज ध्वनि मत से ओम बिरला अध्यक्ष पद के लिए चुने गए. विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) की ओर से के सुरेश को चुनावी मैदान में उतारा था.
By ANI
Published : Jun 26, 2024, 10:15 AM IST
|Updated : Jun 26, 2024, 10:34 AM IST
चूंकि विपक्ष ने भी बिरला के खिलाफ के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया, इसलिए संसद में गहमागहमी रही. अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन मंत्रियों और राज्य मंत्रियों का परिचय दिया, जिन्हें हाल ही में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. परंपरागत रूप से लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से किया जाता है.
ओम बिरला राजस्थान के कोटा से भाजपा से तीन बार के सांसद हैं. वहीं केरल के कोडिकुन्निल सुरेश आठ बार के सांसद हैं. सुरेश 18वीं लोकसभा में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सांसद हैं. सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी दोनों ने अपने सदस्यों को तीन-लाइन व्हिप जारी किया है, जिसके तहत उन्हें आज सुबह 11 बजे से लेकर कार्यवाही समाप्त होने तक लोकसभा में उपस्थित रहना अनिवार्य है.