दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटरी पर दौड़ेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 15 सितंबर को देंगे सौगात, इस राज्य को मिलेंगी सबसे ज्यादा ट्रेन - PM Modi - PM MODI

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. इन ट्रेनों के आने से लोगों को काफी फायदा होगा.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली:भारत की रेलवे प्रणाली को आधुनिक बनाने के प्रयासों के तहत, भारतीय रेलवे 15 सितंबर को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कई शहरों से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों के आने से लोगों को काफी फायदा होगा.

पीएम मोदी जिन 10 नई वंदे भारत को रवाना करेंगे, उनमें वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़-गया वंदे भारत एक्सप्रेस, आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस , राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर-बहरामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

ओडिशा को तीन वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन ओडिशा को मिलने जा रही हैं. नई 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से तीन अकेले ओडिशा को मिलेंगी, जो वंदे भारत ओडिशा होकर गुजरेंगी, उनमें राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

31 अगस्त को तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई थी हरी झंडी
इससे पहले 31 अगस्त को पीएम मोदी ने तीन मार्गों पर तीन वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. इनमें मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल शामिल हैं. इन ट्रेनों को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था.

वंदे भारत ट्रेन की खासियत
भारतीय रेलवे नेटवर्क पर वर्तमान में चल रही वंदे भारत ट्रेनों के एडवांस वर्जन में बेहतर सुरक्षा सुविधाएं, तेज गति, बेहतर राइड इंडेक्स और यात्री सुविधाएं हैं. हर ट्रेन ऑटोमैटिक प्लग डोर, रिक्लाइनिंग एर्गोनोमिक सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटों के साथ आरामदायक सीटिंग, हर सीट के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और कवच बचाव प्रणाली से सुसज्जित है.

कहां चली थी देश की पहली वंदेभारत?
बता दें कि देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन 18 फरवरी 2019 को दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई थी. इसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटा थी.

यह भी पढ़ें- वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 'ब्लैक बॉक्स' से लैस, स्पीड के साथ रियल टाइम डेटा होगा रिकॉर्ड, बढ़ेगी सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details