नई दिल्ली:भारत की रेलवे प्रणाली को आधुनिक बनाने के प्रयासों के तहत, भारतीय रेलवे 15 सितंबर को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कई शहरों से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों के आने से लोगों को काफी फायदा होगा.
पीएम मोदी जिन 10 नई वंदे भारत को रवाना करेंगे, उनमें वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़-गया वंदे भारत एक्सप्रेस, आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस , राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर-बहरामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
ओडिशा को तीन वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन ओडिशा को मिलने जा रही हैं. नई 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से तीन अकेले ओडिशा को मिलेंगी, जो वंदे भारत ओडिशा होकर गुजरेंगी, उनमें राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.