कलबुर्गी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी शुरुआत कर्नाटक के कलबुर्गी से करेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कलबुर्गी से ही की थी. इस बार भी पीएम मोदी यहीं से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे. ये एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्वाचन क्षेत्र है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कलबुर्गी पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके लिए जोरदार तैयारियां की गई है. शहर के एनवी कॉलेज मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी आज दोपहर एक विशेष उड़ान से पड़ोसी राज्य तेलंगाना से सीधे कलबुर्गी हवाईअड्डे पर लैंड करेंगे. फिर सेना के हेलीकॉप्टर से शहर के डीएआर पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे.