जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बारिश के कारण रांची से जमशेदपुर सड़क मार्ग से पहुंचे. जमशेदपुर गोपाल मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महारैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा की झारखंड के तीन दुश्मन जेएमएम, कांग्रेस और राजद हैं. जेएमएम में कांग्रेस का कीड़ा घुस गया है. झारखंड आंदोलनकारी जेएमएम के आदिवासी चंपाई सोरेन का अपमान हुआ है, समाज इससे आहत है.
आपको बता दें कि जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन बारिश के कारण वे टाटानगर स्टेशन में आयोजित दो कार्यक्रम में रांची से ऑनलाइन शामिल हुए. वहीं बारिश के कारण उनका रोड शो स्थगित कर दिया गया. इधर गोपाल मैदान सभा स्थल में बारिश होने के बावजूद काफी भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता पहुंची. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही जनता ने मोदी मोदी और जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया. मंच पर मौजूद सभी नेताओं से प्रधानमंत्री मिले और जनता का अभिवादन किया.मंच पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक मेनका सरदार मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व मंच से चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन के साथ लंबे समय से क्षेत्रीय पार्टी जेएमएम के साथ रहे लेकिन सोच समझकर भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की. आज कांग्रेस ने यहां के आदिवासी और मुलवासी की भावना को कुचलने का काम किया है, कांग्रेस देशहित में नहीं है. सिर्फ भाजपा से ही देश और राज्य का विकास हो सकता है. आज संथाल में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. सिर्फ भाजपा ही इस लड़ाई को लड़ सकती है. दूसरा कोई राजनीतिक दल नहीं. आज इस परिवर्तन रैली मे बारिश के बावजूद आम जनता का आना इस बात का सबूत है कि आने वाले दिनों मे झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल जी के कारण झारखंड अलग राज्य बना. लेकिन आज यहां सरकार कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसने कांग्रेस आजादी के बाद देश को सिर्फ लूटने का काम किया है. आज झारखंड में भी यही हो रहा है. यहां की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया जा रहा है. इसलिए आज कोल्हान के जमशेदपुर से परिवर्तन महारैली से इस सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लेना है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस यहां की खनिज सम्पदा को लूट रहे हैं. यहां हत्या, लूट, दुष्कर्म और घुसपैठ चरम सीमा पर है. युवाओं को रोजगार नहीं, महिलाएं सुरक्षित नहीं. चुनाव आते ही बांटने का काम शुरु कर दिया.