लखनऊः पीएम मोदी अगले 48 घंटे तक लगातार यूपी में प्रचार करेंगे. पहले दिन यानी आज वह कानपुर में रोड शो करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. वहीं, कल यानी रविवार को वह इटावा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी यूपी में चौथे और पांचवें चरण के प्रचार के लिए आज यूपी आ रहे हैं. सबसे पहले वह कानपुर पहुचंगें. वह शाम करीब छह बजे कानपुर गुमटी नंबर 5 के पास गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो से खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक होगा. करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए बीजेपी की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं. 37 ब्लॉक में पीएम मोदी का स्वागत कार्यकर्ता करेंगे. बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि इस रोड शो में करीब दो लाख लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, पीएम के रोड शो के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एसपीजी के जवानों की मुस्तैदी रहेगी. यूपी में पीएम मोदी का यह रोड शो काफी अहम माना जा रहा है.
पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर गुमटी नंबर 5 से लेकर और चकेरी तक पूरी तरीके से रोड को ब्लॉक रखा जाएगा. जितनी देर मोदी शहर में रहेंगे, उतनी देर गुमटी व आसपास के तमाम अन्य रूटों पर भी पूरी तरीके से बैरकेडिंग रहेगी.