उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में 48 घंटे तक तूफानी प्रचार करेंगे पीएम मोदी, कानपुर में रोड शो आज, इटावा, सीतापुर में जनसभा कल, रामलला के भी करेंगे दर्शन - PM Modi road show in Kanpur - PM MODI ROAD SHOW IN KANPUR

पीएम मोदी अगले 48 घंटों तक यूपी में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. वह आज शाम छह बजे कानपुर में रोड शो करेंगे. वहीं, कल इटावा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

pm modi road show
pm modi (etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 6:53 AM IST

Updated : May 4, 2024, 7:01 AM IST

लखनऊः पीएम मोदी अगले 48 घंटे तक लगातार यूपी में प्रचार करेंगे. पहले दिन यानी आज वह कानपुर में रोड शो करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. वहीं, कल यानी रविवार को वह इटावा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी यूपी में चौथे और पांचवें चरण के प्रचार के लिए आज यूपी आ रहे हैं. सबसे पहले वह कानपुर पहुचंगें. वह शाम करीब छह बजे कानपुर गुमटी नंबर 5 के पास गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो से खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक होगा. करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए बीजेपी की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं. 37 ब्लॉक में पीएम मोदी का स्वागत कार्यकर्ता करेंगे. बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि इस रोड शो में करीब दो लाख लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, पीएम के रोड शो के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एसपीजी के जवानों की मुस्तैदी रहेगी. यूपी में पीएम मोदी का यह रोड शो काफी अहम माना जा रहा है.

पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर गुमटी नंबर 5 से लेकर और चकेरी तक पूरी तरीके से रोड को ब्लॉक रखा जाएगा. जितनी देर मोदी शहर में रहेंगे, उतनी देर गुमटी व आसपास के तमाम अन्य रूटों पर भी पूरी तरीके से बैरकेडिंग रहेगी.

पीएम मोदी इसके बाद रविवार को इटावा पहुंचेंगे. वह यहां इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए जनसभा करेंगे. यहां से प्रचार के बाद पीएम मोदी सीतापुर रवाना हो जाएंगे. वहां वह धौरहरा, सीतापुर और खीरी लोकसभा सीट के लिए हरगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को वह अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी रामलला के दर्शन कर बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो निकलेगा. यह रोड शो सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक होगा. पीएम मोदी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी होंगी.

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने बनाई ऐसी डिवाइस जो कोच में पानी खत्म होने से पहले ही भेजेगी अलर्ट, यात्रियों को मिलेगी राहत

ये भी पढ़ेंः जनसभा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता; योगी यूथ ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, कहा-सराहनीय काम

Last Updated : May 4, 2024, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details