रामटेक (महाराष्ट्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रामटेक में जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने इंडिया गठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न पुरस्कार से दूर रखा. साथ ही मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे इस बार महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को कोई सीट न दें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपका ये जोश, संदेश दे रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार...आपको सिर्फ एक सांसद नहीं चुनना है, आपको अगले एक हजार साल के भारत की नींव मजबूत करने के लिए मतदान करना है. आपको विकसित भारत के संकल्प के लिए मतदान करना है....' उन्होने कहा, 'आजकल जो मीडिया वाले चुनाव को लेकर लगातार सर्वे दिखा रहे हैं, इस सर्वे में NDA की बंपर जीत दिखाई दे रही है...जब मोदी पर गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार...'
पीएम मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' का हमारा मंत्र, संविधान की सच्ची भावना है लेकिन परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा संविधान की इस भावना का अपमान किया. सामाजिक न्याय का झूठ बोलकर ये लोग अपने ही परिवार को आगे बढ़ाते रहे. इनके शासन में दशकों तक एससी, एसटी, ओबीसी परिवार मूल सुविधाओं से वंचित थे। गरीबों की चिंता कम करने का काम और उन्हें सुविधाएं देने का काम... इस गरीब के बेटे मोदी ने किया है...'