दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी को एक भी सीट न दें : पीएम मोदी - PM Modi rally address Ramtek

PM Modi rally address Ramtek, पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रामटेक में इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने लोगों से राज्य में इस महाविकास अघाड़ी गठबंधन को एक भी सीट नहीं देने की अपील की. पढ़िए पूरी खबर...

PRIME MINISTER NARENDRA MODI
पीएम नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 9:55 PM IST

रामटेक (महाराष्ट्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रामटेक में जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने इंडिया गठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न पुरस्कार से दूर रखा. साथ ही मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे इस बार महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को कोई सीट न दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपका ये जोश, संदेश दे रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार...आपको सिर्फ एक सांसद नहीं चुनना है, आपको अगले एक हजार साल के भारत की नींव मजबूत करने के लिए मतदान करना है. आपको विकसित भारत के संकल्प के लिए मतदान करना है....' उन्होने कहा, 'आजकल जो मीडिया वाले चुनाव को लेकर लगातार सर्वे दिखा रहे हैं, इस सर्वे में NDA की बंपर जीत दिखाई दे रही है...जब मोदी पर गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार...'

पीएम मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' का हमारा मंत्र, संविधान की सच्ची भावना है लेकिन परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा संविधान की इस भावना का अपमान किया. सामाजिक न्याय का झूठ बोलकर ये लोग अपने ही परिवार को आगे बढ़ाते रहे. इनके शासन में दशकों तक एससी, एसटी, ओबीसी परिवार मूल सुविधाओं से वंचित थे। गरीबों की चिंता कम करने का काम और उन्हें सुविधाएं देने का काम... इस गरीब के बेटे मोदी ने किया है...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '...मैंने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वह तो ऐपेटाइज़र है, अभी थाली आनी बाकी है...मैं आपको गारंटी देता हूं- 'हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम'..' इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं...इसीलिए अब सिर्फ हर घर मोदी नहीं बल्कि अब मन-मन मोदी है और यह पूरे देश में दिखाई दे रहा है...'

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास, इसी मंत्र को लेकर हमने कार्य किया है...60 साल में जो कांग्रेस नहीं कर पाई, 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान की तस्वीर बदली है... प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान को समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कही है...' मंच पर रामटेक क्षेत्र के उम्मीदवार राजू परवे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रामदास अठावले मौजूद थे.

ये भी पढ़ें -भारत का चेहरा बन गए हैं पीएम मोदी, विकास और अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ: अमेरिकी कांग्रेसी शर्मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details