दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी मंत्रिमंडल में किनको-किनको मिली जगह, ये हैं नाम - Modi cabinet oath ceremony - MODI CABINET OATH CEREMONY

एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम 7:15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. जिन नेताओं को शपथ दिलाई गई, उनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज चौहान, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी, ललन सिंह प्रमुख हैं.

PM Modi in NDA meeting
एनडीए की बैठक में पीएम मोदी (PTI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. हालांकि, इस बार भाजपा अपने सहयोगी दलों पर निर्भर है. इनमें जदयू और टीडीपी प्रमुख है. दोनों पार्टियों ने एनडीए की बैठक में यह विश्वास जताया है कि वे पूरी तरह से भाजपा के साथ बनी रहेंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्र की सरकार हमारे अधूर कामों को पूरा करने में मदद करे, हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू ने भी कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन पर पूरा भरोसा है.

शुक्रवार को एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी चुने गए थे. वैसे से तो मोदी ने एनडीए की बैठक में साफ कर दिया था कि मंत्रिमंडल के नामों को लेकर कयासबाजी न करें और किसी को भी फोन जाता है, तो वे बार-बार वेरिफाई करें. फिर भी अब सभी नाम सामने आ गए हैं, और शपथ ग्रहण भी पूरा हो चुका है.

सभी नामों पर एक नजर

नरेंद्र मोदी

राजनाथ सिंह

अमित शाह

नितिन गडकरी

जेपी नड्डा

शिवराज सिंह चौहान

निर्मला सीतारमण

एस जयशंकर

मनोहर लाल खट्टर

ज्योतिरादित्य सिंधिया

मनसुख मंडाविया

नित्यानंद राय

प्रह्लाद जोशी

बीएल वर्मा

शोभा करंदलाजे

ज्योतिरादित्य सिंधिया

सर्वानंद सोनोवाल

अर्जुन राम मेघवाल

रक्षा खडसे

जितेंद्र सिंह

किरेन रिजुजु

राव इंद्रजीत सिंह

शांतनु ठाकुर

बंदी संजय

जी किशन रेड्डी

हरदीप सिंह पुरी

रवनीत सिंह बिट्टू

अन्नपूर्णा देवी

जितिन प्रसाद

मनोहर लाल खट्टर

हर्ष मल्होत्रा

अजय टम्टा

धर्मेंद्र प्रधान

निर्मला सीतारामण

सावित्री ठाकुर

मुरलीधर मोहन

सी आर पाटिल

श्रीपद नाइक

गजेंद्र सिंह शेखावत

गिरिराज सिंह

कृष्णपाल गुर्जर

पीयूष गोयल

सहयोगी दलों के प्रतिनिधि

राम मोहन नायडू
चंद्रशेखर पेम्मासानी

एचडी कुमारस्वामी
रामनाथ ठाकुर

चिराग पासवान

जीतनराम मांझी

प्रताप राव जाधव

जयंत चौधरी

अनुप्रिया पटेल

रामदास अठावले

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के लिए तैयार है राष्ट्रपति भवन

Last Updated : Jun 9, 2024, 7:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details