नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. हालांकि, इस बार भाजपा अपने सहयोगी दलों पर निर्भर है. इनमें जदयू और टीडीपी प्रमुख है. दोनों पार्टियों ने एनडीए की बैठक में यह विश्वास जताया है कि वे पूरी तरह से भाजपा के साथ बनी रहेंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्र की सरकार हमारे अधूर कामों को पूरा करने में मदद करे, हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू ने भी कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन पर पूरा भरोसा है.
शुक्रवार को एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी चुने गए थे. वैसे से तो मोदी ने एनडीए की बैठक में साफ कर दिया था कि मंत्रिमंडल के नामों को लेकर कयासबाजी न करें और किसी को भी फोन जाता है, तो वे बार-बार वेरिफाई करें. फिर भी अब सभी नाम सामने आ गए हैं, और शपथ ग्रहण भी पूरा हो चुका है.
सभी नामों पर एक नजर
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
जेपी नड्डा
शिवराज सिंह चौहान
निर्मला सीतारमण
एस जयशंकर
मनोहर लाल खट्टर
ज्योतिरादित्य सिंधिया
मनसुख मंडाविया
नित्यानंद राय
प्रह्लाद जोशी
बीएल वर्मा
शोभा करंदलाजे
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सर्वानंद सोनोवाल
अर्जुन राम मेघवाल
रक्षा खडसे
जितेंद्र सिंह
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
बंदी संजय