दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहे हैं: पीएम मोदी - PM MODI MUMBAI VISIT

देश की नौसेना की ताकत आज से और बढ़ जाएगी. पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े विध्वंसक युद्धपोत और सबमरीन राष्ट्र को समर्पित किया.

frontline-naval-combatants
अत्याधुनिक युद्धपोत को आज राष्ट्र की रक्षा में शामिल किया जाएगा (ANI VIDEO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2025, 10:57 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 11:44 AM IST

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई की यात्रा पर हैं. मुंबई पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री ने आज मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन लड़ाकू जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य बड़े नेता और नौसेना के अधिकारी मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा, 'आज भारत की समुद्री विरासत, नौसेना के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बहुत बड़ा दिन है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नई ताकत और नया विजन दिया था. आज उनकी पावन धरती पर हम 21वीं सदी की नौसेना को मजबूत करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. यह पहली बार है जब एक विध्वंसक, एक फ्रिगेट और एक पनडुब्बी, तीनों को एक साथ नौसेना में शामिल किया जा रहा है.'

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'युद्धपोतों का जलावतरण ऐतिहासिक है. यह न केवल भारतीय नौसेना का बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का भी प्रमाण है. वैसे तो हिंद महासागर क्षेत्र हमेशा से ही भू-रणनीतिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन आज के तेजी से बदलते परिवेश में यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है.'

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है. इससे भी महत्वपूर्ण है कि वह दुनिया के सबसे अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र समर्पित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी महायुति के सभी विधायकों से बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय नौसेना के तीन युद्धपोत समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के संबंध में एक महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान महायुति के सभी विधायकों से बातचीत करेंगे.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह सभी विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे. एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा है कि जनता ने हमें बड़ा जनादेश दिया है, जिससे हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मंगलवार को हमारी पार्टी की बैठक हुई. इस बैठक में हमारी पार्टी के संगठन और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार हमारी सरकार का समर्थन किया है.'

इसीलिए हमारी सरकार ने पिछले ढाई साल में अच्छा काम किया है. पिछले ढाई साल में हमने जो काम किया है, उसकी वजह से ही लोगों ने हमें इतनी बड़ी जीत दिलाई है. इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महायुति के सभी विधायकों को क्या संदेश देते हैं और उनका किस तरह से मार्गदर्शन करते हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे के दौरान नौसेना के तीन युद्धपोतों को समर्पित करेंगे. इसमें पी-75 स्कॉर्पियन श्रेणी की आखिरी पनडुब्बी, युद्धपोत आईएनएस वाघशीर भी शामिल है. इस पनडुब्बी को फ्रांसीसी नौसेना की इंजीनियरिंग टीम के सहयोग से बनाया गया है और आईएनएस वाघशीर भारतीय नौसेना में एक आधुनिक पनडुब्बी के रूप में जानी जाएगी.

ये भी पढ़ें-'करारा जवाब मिलेगा...', PM मोदी ने आतंकी समूहों को दी चेतावनी, मुंबई हमले के पीड़ितों को किया याद
Last Updated : Jan 15, 2025, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details