कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं राजमाता अमृता ऱॉय से फोन पर बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ईडी ने प.बंगाल में करप्शन के मामलों में जो भी संपत्ति अटैच की है, उसे वे उन गरीबों को लौटाने की कोशिश करेंगे, जिनका पैसा लूटा गया है. पीएम ने कहा कि यह कार्य किस प्रकार से होगा, इस पर वे कानूनी विकल्पों का अध्ययन कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने उनके साथ बातचीत में कहा कि वह कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि जिन्होंने भी गरीबों का पैसा लिया है, उनका पैसा वह गरीबों तक लौटाएंगे. पीएम ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा और उनकी संपत्ति एवं राशि को जब्त किया जाएगा.
रॉय के साथ बातचीत में पीएम ने कहा कि भाजपा ने देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया है और वे इस दिशा में प्रयासरत हैं, जबकि दूसरी पार्टियां भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है, वे एक दूसरे को बचा रही हैं, इसलिए वे एक साथ आ गए हैं. बातचीत का यह वीडियो आठ मि. 36 से. का है.