दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना तक पीएम मोदी ने दी रेल परियोजनाओं की सौगात - PM MODI INAUGURATION

पीएम मोदी आज जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्धाघटन किया. साथ ही कई अन्य परियोजओं का शिलान्यास भी किया.

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए (ANI video)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 10:55 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,'हमारे देश में अब 1000 किलोमीटर से अधिक मेट्रो नेटवर्क है. आज तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के लिए जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. वे कनेक्टिविटी में एक बहुत बड़ा मील का पत्थर हैं. यह दर्शाता है कि देश एक साथ आगे बढ़ रहा है. यह 'सबका साथ, सबका विकास' है.'

जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्धाघटन

पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर खंडों को शामिल करते हुए 742.1 किलोमीटर लंबे जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से जम्मू-कश्मीर तथा आसपास के क्षेत्रों को काफी लाभ होगा.

वहीं, तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्रवेश द्वार के प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है. यह पर्यावरण के अनुकूल टर्मिनल है. इसमें अच्छी यात्री सुविधाएं हैं जो सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचेगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़भाड़ को कम करेगा.

प्रधानमंत्री पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखा. इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा.

चारलापल्ली न्यू टर्मिनल से 24 ट्रेन चलेंगी

केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने कहा कि तेलंगाना में चेरलापल्ली रेलवे टर्मिनल से 24 नियमित ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ होगा. इस साल रेलवे बजट के लिए 5,336 करोड़ रुपये का आवंटन और अमृत भारत योजना के तहत 44 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन शामिल है. पत्रकारों से बात करते हुए बंदी संजय कुमार ने कहा, 'मोदी सरकार ने पिछले एक दशक में तेलंगाना को 32,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

इस साल तेलंगाना को 5,336 हजार करोड़ रुपये का रेलवे बजट दिया गया है. इसमें सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के लिए 720 करोड़ रुपये और नामपल्ली रेलवे स्टेशन के लिए 350 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 'ग्रामीण भारत महोत्सव-2025': पीएम मोदी ने कहा, 'गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता'
Last Updated : Jan 6, 2025, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details