श्रीनगर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के सभी लोगों और दुनिया के हर कोने में योग करने वालों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दुनिया पिछले 10 वर्षों से एक नई योग अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ते हुए देख रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं. दस साल पहले मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था.
भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 2015 में दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 35,000 लोगों ने एक साथ योगासन किए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और ध्यान की धरती कश्मीर आने का सौभाग्य मिला है.
पीएम मोदी ने कहा कि श्रीनगर में हम योग से मिलने वाली शक्ति को महसूस कर रहे हैं. मैं कश्मीर की धरती से देश के सभी लोगों और दुनिया के हर कोने में योग करने वालों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में योग के विस्तार ने योग से जुड़ी धारणा को बदल दिया है.
उन्होंने कहा कि दुनिया एक नई योग अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ते हुए देख रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में योग के विस्तार ने योग से जुड़ी धारणा को बदल दिया है. आज दुनिया एक नई योग अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ते हुए देख रही है.
ऋषिकेश और काशी से लेकर केरल तक, हम भारत में योग पर्यटन के एक नए चलन को उभरते हुए देख सकते हैं. प्रामाणिक योग सीखने के लिए दुनिया भर से लोग भारत आ रहे हैं. इसी के अनुरूप, आतिथ्य, पर्यटन, परिधान आदि से जुड़े क्षेत्रों में लोगों की भारी आमद से तेजी आ रही है. इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने फ्रांस की 101 वर्षीय महिला योग शिक्षिका चार्लोट चोपिन को भी याद किया, जिन्हें इस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया गया और कहा कि दुनिया भर में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस साल भारत में फ्रांस की 101 वर्षीय महिला योग प्रशिक्षक को पद्म श्री से सम्मानित किया गया.