दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश के सामने पीएम मोदी ने अपने 'हनुमान' को कुछ इस तरह लगाया गले - PM Modi Hugged Chirag Paswan - PM MODI HUGGED CHIRAG PASWAN

PM Modi Hugged Chirag: एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान हर परिस्थिति में पीएम मोदी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसलिए उन्हें मोदी का 'हनुमान' कहा जाता है. वहीं पीएम मोदी भी चिराग के प्रति 'अथाह' प्रेम को दर्शाने से कभी नहीं चूकते. आज (7 जून) भी चिराग पासवान ने जब मोदी के पैर छुए, तो उन्होंने चिराग को गले से लगा लिया.

Etv Bharat
पीएम मोदी और चिराग पासवान (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 6:08 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान की केमिस्ट्री गजब की है. आज एनडीए की बैठक में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला, जिसने सभी सांसदों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दरअसल, आज चिराग पासवान संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के पैर छूते नजर आए. वहीं, मोदी ने भी चिराग के प्रति अपना स्नेह दिखाते हुए उन्हें गले से लगा लिया. यह दृश्य पीएम मोदी का चिराग के प्रति अथाह प्रेम और स्नेह को दर्शाता है. चिराग पासवान प्रत्येक मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं चिराग पासवान ने तो खुद को पीएम मोदी का हनुमान बता चुके हैं. वहीं, मोदी ने भी एक रैली में चिराग को अपने बेटे जैसा बता चुके हैं.

लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए पांच में से पांच सीटें जीतीं. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच यह कहा जा रहा था कि, चिराग एनडीए सरकार में अपने लिए 2 से 3 कैबिनेट पदों की मांग कर रहे हैं. हालांकि, चिराग ने इसका खंडन करते हुए कहा कि, उनकी कोई मांग नहीं है...कोई मांग हो ही नहीं सकती, क्योंकि उनका लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. उन्होंने कहा कि, यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं.

संसद में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जो प्रस्ताव आया है, मैं अपनी पार्टी LJP (रामविलास) की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि, उनके पिता और नेता रामविलास पासवान ने एक सपना देखा था, उन्होंने हमेशा कहा था, कि मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जिस घर में सदियों से अंधेरा है. चिराग ने कहा कि, उन्हें लगता है कि, रामविलास पासवान के उस सपने, लक्ष्य को और करोड़ों देशवासियों को इस अंधकार से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद नरेंद्र मोदी हैं. 'वहीं, इससे पहले भी जीत हासिल करने पर चिराग पासवान ने लिखा था कि फिर एक बार मोदी सरकार आ रही है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है.'

ये भी पढ़ें: 'हमारी कोई डिमांड नहीं', चिराग पासवान ने 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों को बताया निराधार

ABOUT THE AUTHOR

...view details