चंडीगढ़: नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 और उसके बाद 2019 में लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. मोदी के प्रधानमंत्री बनने में हरियाणा की धरती का बड़ा योगदान है. पहले तो यहां से बीजेपी ने 10 लोकसभा की सीटें जीती. लेकिन इससे भी अहम ये है कि पीएम मोदी ने हर चुनाव का आगाज हरियाणा की जमीन से किया. कुछ लोग इसे प्रधानमंत्री मोदी का टोटका कह रहे हैं कि वो हर लोकसभा चुनाव का आगाज हरियाणा से करते हैं.
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद भी मोदी ने पहली रैली हरियाणा में की थी और 2014 में वो प्रधानमंत्री बने. ये भले एक संयोग हो लेकिन हर लोकसभा चुनाव का हरियाणा से आगाज करके नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. ये बात उन्होंने अपने भाषण में भी कही है. तीसरी बार यानि 2024 में भी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मोदी ने पहली रैली हरियाणा में की.
2014 लोकसभा चुनाव
13 सितंबर 2013 को बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. पीएम कैंडिडेट घोषित होने के ठीक बाद नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को अपनी पहली रैली हरियाणा में सैनिकों की धरती रेवाड़ी में की थी. ये रैली पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित की गई थी. बीजेपी ने 2014 में लोकसभा की 272 सीटें जीती और पीएम मोदी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने. 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई थी. 7 अप्रैल से 12 मई तक मतदान और 16 को मतगणना हुई थी.
2019 लोकसभा चुनाव