हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी को खास 'हरियाणा योग' ने 2 बार बनाया PM, जानिए 2024 में क्या कहती है कुंडली - PM Modi Haryana Yog - PM MODI HARYANA YOG

PM Modi Haryana Yog: ये भले एक संयोग हो लेकिन सौ फीसदी सच है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का एक खास योग हरियाणा की धरती से जुड़ा है. पीएम बनने के पहले से लेकर आज तक मोदी जाने-अनजाने इस टोटके को मानते आये हैं, जिसकी वजह से वो दो बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. 2024 में भी मोदी ने वही किया जो उन्होंने 2014 और 2019 में किया था. आइये आपको बताते हैं कि 2024 में मोदी की कुंडली में हरियाणा योग कितना शुभ साबित होगा.

PM Modi Haryana Yog
नरेंद्र मोदी का 'हरियाणा योग' (Phoro Creation- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 19, 2024, 11:11 AM IST

Updated : May 19, 2024, 12:03 PM IST

चंडीगढ़: नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 और उसके बाद 2019 में लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. मोदी के प्रधानमंत्री बनने में हरियाणा की धरती का बड़ा योगदान है. पहले तो यहां से बीजेपी ने 10 लोकसभा की सीटें जीती. लेकिन इससे भी अहम ये है कि पीएम मोदी ने हर चुनाव का आगाज हरियाणा की जमीन से किया. कुछ लोग इसे प्रधानमंत्री मोदी का टोटका कह रहे हैं कि वो हर लोकसभा चुनाव का आगाज हरियाणा से करते हैं.

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद भी मोदी ने पहली रैली हरियाणा में की थी और 2014 में वो प्रधानमंत्री बने. ये भले एक संयोग हो लेकिन हर लोकसभा चुनाव का हरियाणा से आगाज करके नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. ये बात उन्होंने अपने भाषण में भी कही है. तीसरी बार यानि 2024 में भी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मोदी ने पहली रैली हरियाणा में की.

2014 लोकसभा चुनाव

13 सितंबर 2013 को बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. पीएम कैंडिडेट घोषित होने के ठीक बाद नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को अपनी पहली रैली हरियाणा में सैनिकों की धरती रेवाड़ी में की थी. ये रैली पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित की गई थी. बीजेपी ने 2014 में लोकसभा की 272 सीटें जीती और पीएम मोदी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने. 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई थी. 7 अप्रैल से 12 मई तक मतदान और 16 को मतगणना हुई थी.

2019 लोकसभा चुनाव

2014 की तर्ज पर पीएम मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव का आगाज भी हरियाणा से किया. इसके लिए उन्होंने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को चुना. मोदी ने 12 फरवरी 2019 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम रैली की. ये रैली 2019 लोकसभा चुनाव का आगाज थी. इसके बाद 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई थी. 11 अप्रैल से 7 चरण में मतदान हुआ था. 23 मई को नतीजे आये थे.

2024 लोकसभा चुनाव

2014 और 2019 के बाद मिशन 2024 के आगाज के लिए भी मोदी ने हरियाणा को चुना. मोदी ने 2024 में भी पहली चुनावी रैली के लिए रेवाड़ी जिले को चुना. 16 फरवरी को पीएम मोदी ने रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखी. 2014 चुनाव से पहले भी पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली रेवाड़ी में ही की थी. 16 फरवरी 2014 में जब मोदी रेवाड़ी पहुंचे तो उन्होंने 2013 की रैली का जिक्र किया और लोगों से कहा कि आपने मुझे 272 सीट दिया था.

2024 में क्या कहती है मोदी की कुंडली

2024 में मोदी ने एनडीओ के लिए 400 पार का नारा दिया है. अगर हरियाणा का ये खास योग पीएम के लिए इस बार भी शुभ होता है तो वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. हलांकि ये ये महज एक विश्वास और संयोग हो सकता है. इसका किसी जगह विशेष की रैली से कोई संबंध नहीं है. देखना होगा कि हरियाणा योग इस बार मोदी की कुंडली में क्या लिखता है.

ये भी पढ़ें-एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 20 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, इन 3 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Yogi Adityanath Rally in Haryana
ये भी पढ़ें-हरियाणा में अगले एक हफ्ते BJP के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैली, प्रचार के आखिरी दिन मोदी खेलेंगे मास्टर स्ट्रोक - BJP Leaders Rally In Haryana
Last Updated : May 19, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details