गुरदासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आज शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर में दूसरा और आखिरी दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर के दीनानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश बब्बू के पक्ष में जनता से वोट की अपील करते नजर आए. सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पंजाब के पूर्व सीएम और अब वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की काफी प्रशंसा की.
पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस पंजाब में सत्ता में थी, तो कांग्रेस रिमोट कंट्रोल के जरिए पंजाब की सरकार चलाना चाहती थी. लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के राजकुमार के आदेशों को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने सीमावर्ती राज्य होने के नाते राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी. नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस के शाही परिवार और राजकुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ये INDI गठबंधन के लोग देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं. वे कश्मीर में धारा 370 दोबारा लागू करने की बात कर रहे हैं. वे कश्मीर में आतंकवाद वापस चाहते हैं. वे कश्मीर को फिर से अलगाववादियों को सौंपना चाहते हैं. वे पाकिस्तान को फिर दोस्ती का संदेश भेजेंगे. वे पाकिस्तान को गुलाब भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करेगा.ये इंडी गठबंधन के लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है.
उन्होंने आगे कहा कि देश पर आतंकवादी हमले होंगे. कांग्रेस कहेगी, हमें बात करनी है चाहे कुछ भी हो. इसके लिए कांग्रेस ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. उनके नेता कह रहे हैं, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. उनके लोग कह रहे हैं, हमें पाकिस्तान से डरकर जीना होगा. ये INDI गठबंधन के लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
पीएम ने आगे कहा कि INDI गठबंधन का असली चेहरा पंजाब से बेहतर कौन जानता है? उन्होंने हमारे पंजाब को सबसे ज्यादा घाव दिए हैं. आजादी के बाद विभाजन का घाव, स्वार्थ के कारण अस्थिरता का लंबा दौर, पंजाब में अशांति का लंबा दौर, पंजाब के भाईचारे पर हमला और हमारी आस्था का अपमान, कांग्रेस ने पंजाब में क्या नहीं किया?