जयपुर.फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के भारत दौरे पर हैं. मैक्रों पेरिस से सीधे जयपुर पहुंचे. यहां पहले आमेर किले पर उनका राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया. यहीं उन्होंने राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट आइटम की मैन्युफैक्चरिंग के बारे में भी जाना और फिर यहां से जंतर- मंतर के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंतर-मंतर पर फ्रांसीसी राष्ट्रति मैक्रों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
दोनों राज नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. यहां जंतर मंतर में बने नाड़ीवलय यंत्र, जयप्रकाश चंद्र और सम्राट यंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. इसके बाद दोनों राज नेताओं ने रोड शो किया. त्रिपोलिया गेट से पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एक ओपन व्हीकल पर सवार हुए और लोगों का अभिवादन करते हुए त्रिपोलिया बाजार से बड़ी चौपड़ पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में शहर वासी स्कूली छात्र और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हाथ में फ्रांस और भारत की पताका लेकर उनका स्वागत करते दिखे. इस दौरान जमकर भारत माता की जय, मोदी- मोदी के साथ जय श्री राम के उद्घोष भी सुनाई दिए.
पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से की मुलाकात, जंतर-मंतर निहारा, किया रोड शो
राम मंदिर का मॉडल पीएम मोदी ने मैक्रों को किया गिफ्ट :शो करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति हवा महल पहुंचे, जहां हवा महल के पोर्च एरिया से ही जयपुर की इस विरासत को निहारा और फिर इसके सामने बने हैंडीक्राफ्ट मार्केट में पहुंचे. यहां दोनों राजनेताओं ने चाय की चुस्की भी ली और शॉपिंग भी की. मैक्रों ने यहां लकड़ी से बने राम मंदिर के मॉडल को देखा तो पीएम मोदी ने उन्हें अयोध्या में बने राम मंदिर के बारे में भी बताया और फिर इस मॉडल को खरीद कर उन्हें गिफ्ट किया.
मैक्रों को भीम यूपीआई एप के बारे में दी जानकारी:इसी दौरान पीएम मोदी ने भारत में ही तैयार हुई भीम यूपीआई पेमेंट एप के बारे में भी जानकारी देते हुए डिजिटल पेमेंट किया. इस दौरान मैक्रों ने राम मंदिर आने की इच्छा भी जाहिर की. इसके बाद दोनों राजनेता यहां से रोड शो करते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचे और फिर वहां से रामबाग होटल के लिए रवाना हुए. जहां में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा हुई और यही शाही भोज के बाद दोनों राजनेता दिल्ली के लिए रवाना हुए.
पीएम मोदी और मैक्रों ने ली जयपुर में चाय की चुस्की : हवा महल की नजदीक पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति माइक्रो ने चाय की चुस्की भी ली. इस चाय का पेमेंट पीएम ने भीम यूपीआई के जरिए किया. यहां व्यापारियों ने बताया कि माइक्रो ने जयपुर की प्रसिद्ध पाव रजाई की डिमांड भी की थी, लेकिन वो हैंडीक्राफ्ट शॉप पर उपलब्ध नहीं थी.
पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मौजूद रहे स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ये दो देशों के बीच दोस्ती के नए आयाम है. इससे साझेदारी के नए द्वार भी खुलेंगे. बालमुकुंद ने दोनों देशों का दोस्ताना सलामत रहने की कामना करते हुए कहा कि इस दौरे का प्रभाव जयपुर के पर्यटन और व्यापार पर भी पड़ेगा.