राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

हैंडीक्राफ्ट मार्केट से राम मंदिर का मॉडल खरीद मोदी ने मैक्रों को किया गिफ्ट, जयपुर में ली चाय की चुस्की,भीम यूपीआई से किया डिजिटल पेमेंट - Model of Ram temple gift to Macron

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान यहां हवा महल के सामने हैंडीक्राफ्ट मार्केट में लकड़ी से बने राम मंदिर के मॉडल को पीएम मोदी ने खरीद कर मैक्रों को गिफ्ट किया. पीएम ने मैक्रों को भीम यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए क्यूआर कोड स्कैन कर राम मंदिर मॉडल का पेमेंट किया.

पीएम मोदी ने मैक्रों को किया गिफ्ट
पीएम मोदी ने मैक्रों को किया गिफ्ट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 5:13 PM IST

जयपुर.फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के भारत दौरे पर हैं. मैक्रों पेरिस से सीधे जयपुर पहुंचे. यहां पहले आमेर किले पर उनका राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया. यहीं उन्होंने राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट आइटम की मैन्युफैक्चरिंग के बारे में भी जाना और फिर यहां से जंतर- मंतर के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंतर-मंतर पर फ्रांसीसी राष्ट्रति मैक्रों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

दोनों राज नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. यहां जंतर मंतर में बने नाड़ीवलय यंत्र, जयप्रकाश चंद्र और सम्राट यंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. इसके बाद दोनों राज नेताओं ने रोड शो किया. त्रिपोलिया गेट से पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एक ओपन व्हीकल पर सवार हुए और लोगों का अभिवादन करते हुए त्रिपोलिया बाजार से बड़ी चौपड़ पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में शहर वासी स्कूली छात्र और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हाथ में फ्रांस और भारत की पताका लेकर उनका स्वागत करते दिखे. इस दौरान जमकर भारत माता की जय, मोदी- मोदी के साथ जय श्री राम के उद्घोष भी सुनाई दिए.

पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से की मुलाकात, जंतर-मंतर निहारा, किया रोड शो

राम मंदिर का मॉडल पीएम मोदी ने मैक्रों को किया गिफ्ट :शो करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति हवा महल पहुंचे, जहां हवा महल के पोर्च एरिया से ही जयपुर की इस विरासत को निहारा और फिर इसके सामने बने हैंडीक्राफ्ट मार्केट में पहुंचे. यहां दोनों राजनेताओं ने चाय की चुस्की भी ली और शॉपिंग भी की. मैक्रों ने यहां लकड़ी से बने राम मंदिर के मॉडल को देखा तो पीएम मोदी ने उन्हें अयोध्या में बने राम मंदिर के बारे में भी बताया और फिर इस मॉडल को खरीद कर उन्हें गिफ्ट किया.

मैक्रों को भीम यूपीआई एप के बारे में दी जानकारी:इसी दौरान पीएम मोदी ने भारत में ही तैयार हुई भीम यूपीआई पेमेंट एप के बारे में भी जानकारी देते हुए डिजिटल पेमेंट किया. इस दौरान मैक्रों ने राम मंदिर आने की इच्छा भी जाहिर की. इसके बाद दोनों राजनेता यहां से रोड शो करते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचे और फिर वहां से रामबाग होटल के लिए रवाना हुए. जहां में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा हुई और यही शाही भोज के बाद दोनों राजनेता दिल्ली के लिए रवाना हुए.

पीएम मोदी और मैक्रों ने ली जयपुर में चाय की चुस्की : हवा महल की नजदीक पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति माइक्रो ने चाय की चुस्की भी ली. इस चाय का पेमेंट पीएम ने भीम यूपीआई के जरिए किया. यहां व्यापारियों ने बताया कि माइक्रो ने जयपुर की प्रसिद्ध पाव रजाई की डिमांड भी की थी, लेकिन वो हैंडीक्राफ्ट शॉप पर उपलब्ध नहीं थी.

पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मौजूद रहे स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ये दो देशों के बीच दोस्ती के नए आयाम है. इससे साझेदारी के नए द्वार भी खुलेंगे. बालमुकुंद ने दोनों देशों का दोस्ताना सलामत रहने की कामना करते हुए कहा कि इस दौरे का प्रभाव जयपुर के पर्यटन और व्यापार पर भी पड़ेगा.

Last Updated : Jan 26, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details