रांची/हजारीबागः बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन हो गया. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. उन्होंने चुनावी शंखनाद भी कर दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यात्रा पूरी हुई, अब झारखंड में नई सुबह की शुरुआत होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह के दौरान झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से घट रही आदिवासियों की संख्या और बदल रही डेमोग्राफी के मसले पर जोर देते हुए कहा कि हमें झारखंड की रोटी, बेटी और माटी को बचाना है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट इस बात पर चिंता जता रही है कि झारखंड में डेमोग्राफी बदल रही है, लेकिन यहां की सरकार इससे इनकार कर रही है. उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी में हो रहा बदलाव झारखंड के लोगों को दिख रहा है लेकिन सरकार को नहीं दिख रहा.
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की सरकार यहां के आदिवासियों को अल्पसंख्यक बनाना चाहती है. झारखंड में एक नया वोट बैंक तैयार किया जा रहा है. झारखंड को बलि चढ़ाने का खेल चल रहा है. आज झारखंड की अस्मिता, यहां की माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का बनना जरूरी है. पीएम मोदी ने गारंटी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही रोटी, बेटी और माटी की रक्षा पुख्ता हो जाएगी.
झामुमो पर कांग्रेस का भूत हावीः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि यहां की सरकार ने 5 साल तक कोई काम नहीं किया. सिर्फ झूठे वादे किए. अब जलेबियां बांटने निकले हैं. झूठ की दुकान बार-बार नहीं सजेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का झारखंड मुक्ति मोर्चा पहले वाला झामुमो नहीं रहा. इस पर कांग्रेस के इकोसिस्टम ने कब्जा कर लिया है. झामुमो पर कांग्रेस का भूत सवार हो गया है. इनकी भाषा बदली, चरित्र बदली और अब ये झारखंड की आत्मा को ही बदलने चले हैं.
झारखंड में जमीन माफिया हावीः पीएम
जल, जंगल और जमीन के नाम पर आदिवासियों से वोट लेने वाले ये लोग खुली लूट कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड सरकार में जमीन माफियाओं की तूती बोल रही है. इन लोगों ने गरीब आदिवासियों की जमीन लूटी है. सेना तक की जमीन को नहीं छोड़ा. कोयले की लूट चल रही है. ठेके पट्टे के नाम पर बालू की लूट हो रही है. अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं.
सरकार के संरक्षण में पेपर लीकः पीएम
प्रदेश सरकार के संरक्षण में पेपर लीक कराने वाले गिरोह चल रहे हैं. लाखों रुपए में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है. करोड़ों रुपए कमाए जा रहे हैं. यह पैसा मालिकों तक यानी ऊपर तक जाता है.