उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी इटावा रैली; 10 प्वाइंट में समझें कैसे प्रधानमंत्री सपा के गढ़ में गरजे - PM Modi Etawah Rally - PM MODI ETAWAH RALLY

पीएम मोदी ने इटावा की रैली से तीन लोकसभा क्षेत्रों इटावा, मैनपुरी और कन्नौज के मतदाताओं को संबोधित किया. मैनपुरी से जयवीर सिंह, इटावा से रामशंकर कठेरिया और कन्नौज से सुब्रत पाठक को आशीर्वाद देने की अपील की.

Etv Bharat
पीएम मोदी इटावा रैली (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 7:21 PM IST

Updated : May 5, 2024, 9:10 PM IST

इटावा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इटावा में आयोजित जनसभा के माध्यम से एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्रों इटावा, मैनपुरी और कन्नौज के मतदाताओं को संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की. इस दौरान पीएम मोदी के निशाने पर सपा और कांग्रेस गठबंधन रहा. उन्होंने कहा कि मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल के बाद फिर एक बार आपसे आशीर्वाद मांगने आया है.

आप सबने मेरी मेहनत देखी है, ईमानदारी से आप लोगों की सेवा करना, ये मेरा धर्म रहा है. अब मोदी भारत के लिए आने वाले 5 साल ही नहीं 25 साल का रास्ता बना रहा है. भारत एक हजार साल के लिए सशक्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है. मोदी ये सब क्यों कर रहा है, क्योंकि मोदी रहे या न रहे देश हमेशा रहेगा. इतना कहते ही मोदी सपा के गढ़ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर गरजे.

मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

  • ये सपा और कांग्रेस वाले चुनाव लड़ रहे हैं अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए. वहीं मोदी-योगी खप रहे हैं आपके बच्चों के लिए, आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए.
  • मैनपुरी से जयवीर सिंह, इटावा से रामशंकर कठेरिया और कन्नौज से सुब्रत पाठक को चुनेंगे तो मोदी सशक्त होगा. आप सिर्फ सांसद नहीं चुनेंगे, आप भारत की सरकार चुनेंगे.
  • अपील की कि सभी लोग घर-घर जाइएगा और ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कीजिएगा. साथ ही उनसे कहिएगा कि मोदी ने आप सबको जय श्री राम कहा है.
  • सपा-कांग्रेस जैसे परिवारवादियों की विरासत गाड़ी, बंगला, राजनीतिक रसूख है. कोई मैनपुरी, कन्नौज, इटावा को अपनी जागीर मानता है, कोई अमेठी रायबरेली को अपनी जागीर मानता है. लेकिन मोदी की विरासत तो आप सब हैं. आप सबकी है.
  • मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ो माताओं-बहनों को मिला शौचालय है, दलित गरीबों को मिली बिजली, गैस, नल की सुविधा है. गरीबों को मिला मुफ्त राशन है, मुफ्त इलाज है. आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाई गई नई शिक्षा नीति है. शाही परिवार का वारिस ही पीएम और सीएम बनेगा, ये कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी है.
  • सपा और कांग्रेस की बातें झूठी, वादे भी झूठे हैं. सपा कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है. इन लोगों ने कोरोना संकट काल में भी लोगों को नहीं बख्शा था. देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा कांग्रेस के लोग उसको भी बदनाम करते थे.
  • सपा कांग्रेस के लोग खुद चोरी छुपे टीके लगवाते थे और टीवी पर सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और मोदी पर कलंक लगे. अब ये हमारा लोकतंत्र हमारे संविधान को लेकर झूठ फैलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
  • 75 साल पहले जब देश का संविधान बना तब बाबा साहेब अंबेडकर और खुद नेहरू ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन अब सपा कांग्रेस और इनकी सारी कंपनी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं.
  • कर्नाटक में रातों रात इन्होंने मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर दिया. इसका नतीजा क्या हुआ कि वहां जो ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ था उसकी चोरी कर ली गई. अगर यूपी में ऐसा हुआ तो ये मेरे यादव, मौर्य, लोध, पाल, जाटव, शाक्य, कुशवाहा भाई बहनों के हक का क्या होगा.
  • 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था. कांग्रेस के शहजादे ने तो कोट के ऊपर जनेऊ तक पहन लिया था, लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद, जनेऊ उतर गया. इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया, पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने से खुश हुआ, लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया.
  • शहजादे को इतनी नफरत है कि अभी मैं द्वारिका गया था तो इसमें भी परेशानी है कि ये पूजा करने समुद्र के अंदर क्यों गए. उनको पूजा भी नौटंकी लग रही है. मोदी को गाली देते-देते ये लोग भगवान कृष्ण का भी अपमान करने लगे हैं. इन्हें आपकी आस्था से कोई मतलब नहीं है.
  • पीएम मोदी ने जनसभा में 2019 की एक घटना का भी जिक्र किया. 2019 के आखिरी पार्लियामेंट सत्र में मुलायम सिंह जी भाषण देने के लिए खड़े हुए और कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं. उनके ये वचन भाजपा के लिए आशीर्वाद बन गए. अब नेताजी तो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन संयोग देखिए कि उनके सगे भाई अब बीजेपी को जिताने की अपील कर रहे हैं. उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री बोले- शाही परिवार का वारिस ही पीएम या सीएम बनेगा...ये कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी

Last Updated : May 5, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details