दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Death Anniversary Of Mahatma Gandhi : देश आज महात्मा गांधी की शहादत दिवस मना रही है. आज उनकी 76वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.

Death Anniversary Of Mahatma Gandhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By PTI

Published : Jan 30, 2024, 11:11 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं. उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है.

'एक्स' पर प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी बातों को अक्सर साझा करने वाले 'मोदी आर्काइव' नामक खाते पर मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने गांधी के उद्धरणों के साथ साझा किए गए. 'मोदीआर्काइव' ने 'एक्स' पर लिखा कि हम नरेंद्र मोदी की निजी डायरी के पन्ने आपके साथ साझा कर रहे हैं जो दर्शाते हैं कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को काफी पढ़ा था, बल्कि अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरण भी लिखे थे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 1948 में नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी.

आशा है कि महात्मा गांधी के आदर्श भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मंगलवार को उम्मीद जताई कि बापू के आदर्श भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. शर्मा ने उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जो देश की सेवा में शहीद हुए हैं. शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि हम पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बापू का जीवन राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा में समर्पित रहा. शर्मा ने कहा कि उनके जीवन की कहानी साहस और सच्चाई से भरी थी. उनके गहन विचारों को याद करते हुए मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो मां भारती की सेवा में शहीद हुए हैं. शर्मा ने आशा व्यक्त की कि गांधी के आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details