हरिद्वार:पायलट बाबा के उत्तराधिकारी का चयन कर लिया गया है. पायलट बाबा की जापानी शिष्या केको आईकोवा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही केको आईकोवा को पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. इस ट्रस्ट में महामंडलेश्वर चेतना माता और महामंडलेश्वर श्रद्धा माता को संयुक्त रूप से महामंत्री बनाया गया है. साथ ही पायलट बाबा के अन्य शिष्यों को भी इसमें शामिल किया गया है. आश्रम का पूरी जिम्मेदारी माता केको आईकोवा को दी गई है. कौन हैं माता केको आईकोवा? केको आईकोवा कैसे पायलट बाबा की करीबी बनी? केको आईकोवा का जापान से क्या कनेक्शन है? आइये आपको बताते हैं.
जापान की रहने वाली हैं केको आईकोवा:पायलट बाबा देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस थे. उनके फॉलोवर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं.चीन, जापान और यूरोप के देशों में उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. केको आइकवा, पायलट बाबा की ऐसी ही भक्त है. केको आईकावा लंबे समय तक पायलट बाबा के साथ रही. जापान की रहने वाली केको ने भी संन्यास धारण किया था.
भू समाधि विशेषज्ञ हैं केको आईकावा:केको आईकावा जापान की जानी मानी भू समाधि विशेषज्ञ हैं. केको आईकावा हिमालय में ध्यान और योग की अंतिम अवस्था प्राप्त करके सिद्ध गुरु बनने वाली पहली और एकमात्र महिला, साथ ही एकमात्र विदेशी भी हैं. 40 से अधिक वर्षों से, ध्यान और योग पर एक विशेषज्ञ के रूप में, उन्होंने जापान में इन प्रथाओं को पोषित करने में सक्रिय रूप से भाग लिया है.