उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज और कल बंद है ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, हरिद्वार में श्रद्धालु परेशान - Chardham Yatra Offline registration - CHARDHAM YATRA OFFLINE REGISTRATION

Chardham Yatra offline Registration Closed चारधाम यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. क्योंकि, आज और कल यानी 15 और 16 मई को हरिद्वार व ऋषिकेश ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं हो रहे हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Chardham Yatra offline Registration
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने से यात्री परेशान (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 1:43 PM IST

Updated : May 15, 2024, 4:37 PM IST

चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने से यात्री परेशान (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार:उत्तराखंड में चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से अव्यवस्था देखने को मिल रही है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में व्यवस्थाएं न बिगड़े और सीमित संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे, इसको लेकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन इससे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई है. हरिद्वार में काउंटर बंद होने से श्रद्धालु परेशान हैं.

परेशान यात्री (फोटो- ईटीवी भारत)

बता दें कि चारधाम यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण (Chardham Yatra Offline Registration) आज यानी 15 और 16 मई को हरिद्वार व ऋषिकेश सेंटर में बंद किया गया है. हरिद्वार में ऋषि कुल ग्राउंड में निशुल्क रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है, इन सेंटरों पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे, लेकिन आज रजिस्ट्रेशन काउंटर के गेट को बंद किया गया है. वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

रजिस्ट्रेशन काउंटर गेट पर '2 दिन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद है' के नोटिस लगाए गए हैं. श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिन्हें पुलिसकर्मी रजिस्ट्रेशन न होने की जानकारी देकर वापस भेज रहे हैं. रजिस्ट्रेशन न होने से श्रद्धालु मायूस नजर आ रहे हैं. वो समझ नहीं पा रहे हैं कि वो आए तो चारधाम यात्रा जाने के लिए थे, लेकिन अब वो दो दिनों तक क्या करें और कहां रहें?

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर के गेट पर चस्पा नोटिस (फोटो- ईटीवी भारत)

मायूस नजर आए श्रद्धालु: सूरत से आए श्रद्धालु आराधना तिवारी और उमेश तिवारी का कहना है कि वो चारधाम यात्रा के लिए आए हैं, लेकिन यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है. दो दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन बंद है. अब वो इन दो दिनों तक क्या करेंगे? उनका कहना है कि वो कल भी आए थे, उस वक्त उन्हें फिर से कल आने को कहा गया, लेकिन आज भी काउंटर बंद हैं.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन न होने से श्रद्धालु मायूस (फोटो- ईटीवी भारत)

क्या बोले जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव?हरिद्वार जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव का कहना है कि कल तक हरिद्वार सेंटर में बहुतायत संख्या में पंजीकरण किया जा रहा था. दो धामों के स्लॉट जून में जा रहे थे. जबकि, काफी संख्या में तीर्थयात्री धाम की तरफ गए हैं. सुविधा और व्यवस्थाओं के लिहाज से भीड़ ज्यादा बढ़ गई है. जिससे वहां पर काफी दिक्कतें हो रही है. इसलिए उच्च स्तर से यह निर्णय लिया गया है.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर पर सन्नाटा (फोटो- ईटीवी भारत)

उन्होंने बताया कि उच्च स्तर निर्देश आया है कि 15 और 16 मई को रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे. इसलिए हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किया गया है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उनसे अनुरोध भी किया जा रहा है कि इंतजार करने को कहा जा रहा है. वो हरिद्वार में सस्ती धर्मशालाओं, होटलों में अपने बजट के हिसाब से रूक सकते हैं.

जो भी निर्णय उच्च स्तर से आएगा, वो यहां पर लागू किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए निर्णय आएगा तो रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. उन्हें पुलिस और प्रशासन से सहयोग लगातार मिल रहा है. उन्हीं की वजह से शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है. किसी श्रद्धालु की ओर से उग्र या किसी भी तरह की शांतिभंग होने वाली स्थिति पैदा नहीं की गई है. श्रद्धालु भी पूरा सहयोग कर रहे हैं. यही वजह है कि पूरा प्रांगण खाली है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 15, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details