अमृतसर:पंजाब के अमृतसर में हरमंदिर साहिब के पास रविवार सुबह एक अज्ञात श्रद्धालु ने सुरक्षा गार्ड की पिस्तौल छीनकर खुद को गोली मार ली. पुलिस के मुताबिक घायल श्रद्धालु को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है.
यह घटना श्री दरबार साहिब में शनि मंदिर के बाहर हुई, जिससे आगंतुकों के बीच अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज एनएस शेखावत श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आए थे. जज के साथ अमृतसर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की एक पायलट गाड़ी तैनात थी. इस दौरान एक श्रद्धालु ने एएसआई अश्वनी कुमार की पिस्तौल छीन ली और उसने खुद को गोली मार ली.
मौके पर पहुंचे डीएसपी गगनदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि फिलहाल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए गुरु नानक देव अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि श्रद्धालु कौन था और कहां का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता कि इस घटना के पीछे असली वजह क्या थी. हमारी टीमें जांच में लगी हुई हैं.
वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली है कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि हरमंदिर साहिब के बाहर ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. रविवार की घटना ने एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है.
यह भी पढ़ें-जालंधर में बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, एक मजदूर की मौत, पुलिस ने इलाके को किया सील