जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से तेलंगाना में भाषण देने के दौरान कांग्रेस की ओर से अडानी और अंबानी से रुपए लेने की बात को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है. पूनम चंद भंडारी की ओर से दायर इस याचिका पर हाईकोर्ट आगामी दिनों में सुनवाई करेगा. याचिका में गृह मंत्रालय, निर्वाचन आयोग, सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग को भी पक्षकार बनाया गया है.
याचिका में कहा गया है कि गत 8 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया था. पीएम ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस पांच साल अडानी और अंबानी का नाम लेती रही है, लेकिन अब उनका नाम लेना बंद कर दिया है. ऐसे में अब शहजादा बताएं कि चुनाव में अडानी-अंबानी से कितना माल लिया गया है. पीएम ने कहा था कि रुपए लेने के बाद रातों रात गाली देना बंद गया. यानी टैंपो में भर कर माला आया है. याचिका में कहा गया कि याचिकर्ता को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि दोनों उद्योगपतियों ने इतना पैसा कांग्रेस को दिया है.