ईटानगर: पेमा खांडू लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद बुधवार को पेमा खांडू को फिर से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. पेमा खांडू ने इसके बाद राज्यपाल केटी परनायक से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ गुरुवार सुबह शपथ लेंगे.
अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन के लिए भाजपा नेतृत्व में वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था. दोनों पर्यवक्षकों की निगरानी में बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें पेमा खांडू को दल का नेता चुना गया.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पेमा खांडू के नेतृत्व में भाजपा ने इस बार कुल 60 में से 46 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को दो सीट और कांग्रेस को एक सीट मिली है, जबकि तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. एनपीपी ने भाजपा सरकार को समर्थन की पेशकश की है. लेकिन उसके सरकार में शामिल होने की संभावना नहीं है.
कौन हैं पेमा खांडू?
पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं. 2011 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की मृत्यु हो गई थी. पिता के निधन के बाद पेमा खांडू राजनीति में उतरे और पिता की सीट से निर्विरोध रूप से विधायक चुने गए.
यह भी पढ़ें-ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री बने मोहन चरण माझी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद