बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पटना को दहलाने की साजिश नाकाम..! बम बनाने का सामान, 35 गोलियां जब्त, पोटेशियम नाइट्रेट को फेस पैक समझकर लगा ली बहू! - Bomb making material in Patna - BOMB MAKING MATERIAL IN PATNA

पटना के रूपसपुर थाने की पुलिस ऑटो लिफ्टर गैंग के पकड़े गए सदस्यों की निशानदेही पर चोरी के सामान की बरामदगी के लिए दीघा थाना क्षेत्र में छापेमारी की, तो यह छापेमारी एक बड़ी सफलता में बदल गई. पुलिस को न सिर्फ चोरी का सामान मिला, बल्कि बम बनाने के सामान, 35 जिंदा कारतूस, और बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे खतरनाक सामग्री भी बरामद की. पढ़ें, विस्तार से.

बरामद सामान.
बम बनाने का सामान. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:34 PM IST

पटना में अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

पटना : राजधानी पटना में बुधवार को पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए दीघा थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छापेमारी करने पहुंची. घर में छापेमारी की तो पुलिस के होश उड़ गए. वहां से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस सुतली, चारकोल, पोटेशियम नाइट्रेट का एक भरा हुआ डिब्बा और एक खाली डब्बा सहित कई आपत्तिजनक सामान बड़ामद किये गये. पुलिस मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को एक और बड़ी साजिश के पर्दाफाश करने की संभावना दिख रही है.

क्या है मामलाः पूरा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. बुधवार की सुबह रूपसपुर थाने की पुलिस ऑटो लिफ्टर गैंग के गिरफ्तार किये गये अपराधी की निशानदेही पर मिथिलेश महतो के घर पर छापामारी करने पहुंची थी. कुर्जी गेट नंबर 71 के पास एक मकान के तीसरे तल्ली पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से पुलिस ने बम बनाने के सामान के साथ 35 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बॉडी प्रोटेक्टर जैसा कपड़ा जिसके बुलेटप्रूफ जैकेट होने की संभावना है और आर्मी ड्रेस कलर का बैग बरामद किया है.

बरामद गोली. (ETV Bharat)

आरोपी का भाई मौके से गिरफ्तारः इसके बाद पुलिस ने वहां से मिथिलेश के भाई पवन महतो को गिरफ्तार कर लिया. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाई गया है. मिथिलेश की मां ने बताया कि उसके मंझले बेटे को पुलिस पकड़ कर ले गई है. उसका इन सामान से कोई संबंध नहीं है. मिथिलेश की मां ने बताया कि दो दिन पहले उसके बड़े बेटे के साथ रूपसपुर के दो लड़के सामान रखने आए थे. मिथिलेश ड्राइवर है. महिला ने कहा कि बेटा शादी में गया है. कहां गया है वह नहीं बता रही है.

भोपाल में जीएनएम की ट्रेनिंग कर रहा गिरफ्तार आरोपीः मिथिलेश की मां ने कहा कि पुलिस ने जहां से सामान बरामद किया है वह उसके बड़े बेटे का कमरा है. वह मंझले और छोटे बेटे के साथ रहती है. उसने बताया कि पवन निर्दोष है. वह भोपाल में जीएनएम की ट्रेनिंग करता है. बड़ा लड़का जिसका नाम मिथिलेश है, उसी ने सामान रखवाया था. जिस दिन वह सामान लेकर आया था उस दिन भी हम लोगों ने पूछा था लेकिन उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था.

पटना पुलिस. (ETV Bharat)

पोटेशियम नाइट्रेट को फेस पैक समझकर लगाती थीः वही जब पोटेशियम नाइट्रेट का खाली डब्बे के बारे में जब पूछा गया तो उसने बताया कि देखने में फेस पैक जैसा था. बहू निकालकर चेहरे पर लगती थी. पुलिस ने उसे बम बनाने की सामग्री बढ़कर अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस जांच का दायरा चोरी से आगे बढ़ाकर जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका है कि यह रैकेट गोली और बम बनाने से जुड़ा हो सकता है. इसके नक्सली कनेक्शन को भी पुलिस खंगाल रही है.

"दीघा थाना क्षेत्र में रूपसपुर थाने की पुलिस छापेमारी करने गयी थी. पुलिस कुर्जी गेट नंबर 71 के पास मिथिलेश महतो को खोजने पहुंची थी. तीसरे तल्ले पर तलाशी ली गयी तो रुम के अंदर से 35 जिंदा कारतूस, एसीटोन चारकोल पाउडर, चारकोल पेंट के डिब्बे तथा पोटेशियम नाइट्रेट बरामद किया गया. वहीं बॉडी प्रोटेक्टर जैसा कपड़ा और एक आर्मी कलर का कपड़ा भी बरामद किया गया है."- दिनेश कुमार पांडे, दीघा डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Jul 17, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details