पटना : राजधानी पटना में बुधवार को पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए दीघा थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छापेमारी करने पहुंची. घर में छापेमारी की तो पुलिस के होश उड़ गए. वहां से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस सुतली, चारकोल, पोटेशियम नाइट्रेट का एक भरा हुआ डिब्बा और एक खाली डब्बा सहित कई आपत्तिजनक सामान बड़ामद किये गये. पुलिस मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को एक और बड़ी साजिश के पर्दाफाश करने की संभावना दिख रही है.
क्या है मामलाः पूरा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. बुधवार की सुबह रूपसपुर थाने की पुलिस ऑटो लिफ्टर गैंग के गिरफ्तार किये गये अपराधी की निशानदेही पर मिथिलेश महतो के घर पर छापामारी करने पहुंची थी. कुर्जी गेट नंबर 71 के पास एक मकान के तीसरे तल्ली पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से पुलिस ने बम बनाने के सामान के साथ 35 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बॉडी प्रोटेक्टर जैसा कपड़ा जिसके बुलेटप्रूफ जैकेट होने की संभावना है और आर्मी ड्रेस कलर का बैग बरामद किया है.
आरोपी का भाई मौके से गिरफ्तारः इसके बाद पुलिस ने वहां से मिथिलेश के भाई पवन महतो को गिरफ्तार कर लिया. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाई गया है. मिथिलेश की मां ने बताया कि उसके मंझले बेटे को पुलिस पकड़ कर ले गई है. उसका इन सामान से कोई संबंध नहीं है. मिथिलेश की मां ने बताया कि दो दिन पहले उसके बड़े बेटे के साथ रूपसपुर के दो लड़के सामान रखने आए थे. मिथिलेश ड्राइवर है. महिला ने कहा कि बेटा शादी में गया है. कहां गया है वह नहीं बता रही है.