तिरुवनंतपुरम:केरल के तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में दो दिन से फंसा एक मरीज आज सुबह चमत्कारिक ढंग से बाहर निकल आया. तिरुवनंतपुरम के उल्लुर निवासी रवींद्रन नायर पीठ दर्द के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग गए थे. तभी वह मेडिकल कॉलेज की खराब लिफ्ट में फंस गए.
जानकारी के मुताबिक वह शनिवार की सुबह उन्होंने ऑर्थो विभाग पहुंचे और जांच करवाई. जांच करवाने के बाद वे अपने घर लौट आए. इसके बाद नायर दोपहर को रिपोर्ट लेने और डॉक्टर को दिखाने के लिए फिर से मेडिकल कॉलेज गए. इस दौरान वह पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े. इस बीच लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया.
अलार्म स्विच दबाने पर भी नहीं आया कोई
उन्होंने लिफ्ट में फंसने के बाद उसमें लगा अलार्म स्विच कई बार दबाया गया, लेकिन कोई नहीं आया. फिर उसने लिफ्ट में फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया और टूट गया. इसके चलते वह किसी को फोन भी नहीं कर सके. इस तरह रविंद्रन नायर 2 रात और 1 दिन लिफ्ट में फंसे रहे.
परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई
उधर, जब नायर अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिवार ने पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी. मेडिकल कॉलेज में किसी को नहीं पता था कि मरीज लिफ्ट में फंसा हुआ है. लिफ्ट ऑपरेटर ने सोमवार को करीब सुबह 6 बजे लिफ्ट खोले थी उसने रविन्द्रन नायर को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया.