वाराणसी:वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को वाराणसी से हैदराबाद के विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री ने एयर होस्टेस से दुर्व्यवहार किया. इस मामले में एयर होस्टेस की शिकायत के बाद एयरलाइंस कंपनी में एक्शन लेते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से यात्री को पकड़ लिया. हैदराबाद में रहने वाले पैसेंजर अदनान के खिलाफ दुर्व्यवहार की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इस बारे में थाना अध्यक्ष फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान सख्या आईएक्स 1171 हैदराबाद वाराणसी के विमान से यात्रा करने पंहुचे यात्री मोहम्मद अदनान निवासी तेलंगाना हैदराबाद ने बोर्डिंग पास लिया. वह विमान में बैठ गया और वह एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसकी सूचना मिलते ही एयरलाइंस के अधिकारियों ने विमान से यात्री को उतारकर फूलपुर पुलिस को सौंप दिया.