प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मंत्रियों का परिचय दे रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित - parliament session 18th lok sabha - PARLIAMENT SESSION 18TH LOK SABHA
Published : Jun 27, 2024, 9:29 AM IST
|Updated : Jun 27, 2024, 1:25 PM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. यह तीसरी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के गठन के बाद उनका पहला राष्ट्रपति अभिभाषण है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे.
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ और आज से राज्यसभा का सत्र शुरू होगा. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पेश किए गए और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समर्थित प्रस्ताव को सदन की ओर से ध्वनिमत से स्वीकार किए जाने के बाद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए.
इस अवसर पर बोलते हुए, बिरला ने आग्रह किया कि 18वीं लोकसभा के लिए एक नया दृष्टिकोण और संकल्प होना चाहिए. उन्होंने 18वीं लोकसभा को रचनात्मक सोच और नए विचारों का केंद्र बनाने का आह्वान किया, जो संसदीय परंपराओं और गरिमा के उच्च स्तर को स्थापित करेगी और कहा कि सदन का उद्देश्य विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना होना चाहिए.
LIVE FEED
राज्यसभा में मंत्रियों का परिचय दे रहे हैं पीएम मोदी
राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण में आपातकाल का जिक्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आपातकाल का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान पूरा देश अराजकता में डूब गया था, लेकिन राष्ट्र ऐसी असंवैधानिक शक्तियों के खिलाफ विजयी रहा.
लोकसभा से बाहर निकलीं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद लोकसभा से बाहर निकलीं. इस दौरान संसद के एक अधिकारी सेंगोल लेकर उनके आगे चलते नजर आये.
CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता दे रही है सरकार: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है. मैं CAA के तहत नागरिकता प्राप्त करने वाले परिवारों के बेहतर भविष्य की कामना करती हूं. मेरी सरकार भारत की विरासत और संस्कृति को फिर से स्थापित करने के साथ ही भविष्य के निर्माण के प्रयासों में जुटी है. अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में नालंदा विश्वविद्यालय के वोकेशनल कैंपस के रूप में इसमें एक नया अध्याय जुड़ा है. नालंदा सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं था, यह बुनियादी ज्ञान के केंद्र के रूप में भारत के गौरवशाली अतीत का प्रमाण था. मुझे विश्वास है कि नया नालंदा विश्वविद्यालय भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र बनाने में मददगार साबित होगा.
70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार एक और फैसला लेने जा रही है, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा. लगातार विरोध, पूर्वाग्रह, मानसिकता और संकीर्ण स्वार्थ के कारण लोकतंत्र की मूल भावना को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसका असर संसद के साथ-साथ देश की विकास यात्रा पर भी पड़ता है. पिछले 10 सालों में कई ऐसे सुधार किए गए हैं, जिनका आज देश को फायदा हो रहा है. जब ये सुधार किए जा रहे थे, तब इनका विरोध हुआ था लेकिन ये सभी सुधार समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. आज GST भारत की अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने, व्यापार और कारोबार को आसान बनाने का माध्यम बन रहा है. अप्रैल महीने में पहली बार GST कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. इससे राज्यों का मुनाफा बढ़ा है...
रक्षा क्षेत्र में मजबूत हुआ देश: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता आवश्यक है. युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें. यह सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. इसी सोच के साथ मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. सुधारों के साथ, भारत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा विनिर्माण कर रहा है. पिछले 1 दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी: संसद में राष्ट्रपति मुर्मू
संसद में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी है. परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमितताओं के मामलों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है. इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का यह निरंतर प्रयास है कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिले. मेरी सरकार पेपर लीक की हालिया घटनाओं की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले भी हमने अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं देखी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक राष्ट्रव्यापी ठोस समाधान की जरूरत है. संसद ने परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कानून बनाया है.
गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे तभी होगा विकसित भारत का निर्माण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश के गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे. इसलिए मेरी सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. हमारा लक्ष्य उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है. भारत इस इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहा है कि एक भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे. सरकारी योजनाओं की वजह से ही पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं.
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दिव्यांग भाई-बहनों के लिए किफायती और स्वदेशी सहायक उपकरण विकसित कर रही है. मेरी सरकार श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एकीकृत कर रही है. डिजिटल इंडिया और डाकघरों के नेटवर्क का उपयोग करके दुर्घटना और जीवन बीमा का कवरेज बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में गरीबों के जीवन की गरिमा और उनके स्वास्थ्य को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाया गया है. पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए हैं. इन प्रयासों से हमें यह एहसास होता है कि आज देश सही मायने में महात्मा गांधी के आदेशों का पालन कर रहा है.
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में किया पूर्वोत्तर के विकास का जिक्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में (बजट) आवंटन में 4 गुना से अधिक की वृद्धि की है. सरकार एक्ट ईस्ट नीति के तहत इस क्षेत्र को रणनीतिक प्रवेशद्वार बनाने के लिए काम कर रही है. पूर्वोत्तर में सभी प्रकार की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है...मेरी सरकार पूर्वोत्तर में शांति लाने के लिए लगातार काम कर रही है. पिछले 10 वर्षों में कई पुराने मुद्दों का समाधान किया गया है, कई समझौते किए गए हैं और तेजी से प्रगति के बाद अशांत क्षेत्रों में AFSPA को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है.
मेरी सरकार ने देश के किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. मेरी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत से अब तक 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है. सरकार ने खरीफ फसलों के MSP में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है.
उन्होंने कहा कि आज का भारत अपनी मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रहा है. आजकल दुनिया में जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारतीय किसानों के पास इस मांग को पूरा करने की पूरी क्षमता है. इसलिए सरकार प्राकृतिक खेती और इससे जुड़े उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को एकीकृत कर रही है. भारत की पहल पर पूरी दुनिया ने वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजरा दिवस मनाया है. आपने देखा है कि हाल ही में पूरी दुनिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया है.
सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है.10 वर्षों में भारत 11वें स्थान से उठकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में महामारी और संघर्षों के बावजूद भारत इस विकास दर को हासिल करने में सक्षम रहा है. यह पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय हित में किए गए सुधारों और निर्णयों के कारण संभव हुआ है. आज भारत वैश्विक विकास में 15% का योगदान देता है. मेरी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है.
अगला बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावशाली दस्तावेज होगा : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सत्र में सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावशाली दस्तावेज होगा. इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.
लोगों ने तीसरी बार इस सरकार पर भरोसा जताया है : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने तीसरी बार इस सरकार पर भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि केवल यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृत काल के शुरुआती वर्षों में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें वर्ष की भी गवाह बनेगी. आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदर्शिता का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.
चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग को बधाई : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासियों की ओर से मैं भारत के चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करना चाहती हूं. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. जम्मू-कश्मीर में मतदान के दशकों पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 4 दशकों से कश्मीर में बंद और हड़ताल के बीच कम मतदान हुआ है. भारत के दुश्मनों ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर की राय के रूप में प्रचारित किया. लेकिन इस बार कश्मीर घाटी ने ऐसी सभी ताकतों को करारा जवाब दिया है.
सांसदों से बोलीं राष्ट्रपति, विश्वास है राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 18वीं लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देती हूं. आप सभी देश के मतदाताओं का विश्वास जीतकर यहां आए हैं. देश और जनता की सेवा करने का यह अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.
सेंगोल के साथ राष्ट्रपति ने लोकसभा में किया प्रवेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए लोकसभा पहुंचीं. संसद का एक अधिकारी सेंगोल लेकर उनके आगे चलता नजर आया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह जल्द ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं संसद
दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले विभिन्न देशों के प्रतिनिधि संसद पहुंच रहे हैं.
राष्ट्रपति भवन से संसद भवन जाते हुए द्रौपदी मुर्मू का काफिला
राष्ट्रपति भवन से संसद भवन जाते हुए द्रौपदी मुर्मू का काफिला. वह जल्द ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए हुईं रवाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हुईं. वे शीघ्र ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
आप सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया
आप सांसदों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में रखे जाने पर कांग्रेस ने जतायी निराशा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में रखे जाने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड के पूर्व सीएम को जेल में रखा जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक अरविंद केजरीवाल का सवाल है, तो कोर्ट फैसला करेगा. एक बात मेरी समझ में नहीं आई, जब एक कोर्ट ने आदेश दे दिया था, तो फिर ईडी को उन्हें जेल में रखने के लिए जल्दबाजी में हाईकोर्ट जाने का निर्देश किसने दिया और हाईकोर्ट ने भी आदेश पर रोक लगा दी. मेरा मानना है कि सीएम, मंत्रियों को तभी जेल भेजा जाना चाहिए, जब चार्जशीट दाखिल हो जाए और कोर्ट संज्ञान ले.
उन्होंने कहा कि यह परंपरा के अनुसार हो रहा है. संविधान के अनुसार, नए साल की शुरुआत में और जब नई लोकसभा का गठन होता है, तो राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है. अभिभाषण में नई सरकार के एक साल या उससे भी ज्यादा के एजेंडे बताए जाते हैं. यह हमें देखना है कि यह सरकार अभिभाषण कैसे तैयार करती है, राष्ट्रपति इसे सिर्फ पढ़ेंगी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी के संसद में आचरण पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कल मुझे बहुत अच्छा लगा. जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री ने 'कौन राहुल' कहकर नजरअंदाज कर दिया था, वह विपक्ष के नेता के रूप में लोगों की उम्मीदों को लेकर उनके सामने खड़ा था. प्रधानमंत्री हाथ मिलाने से कतरा रहे थे, जिस तरह से राहुल गांधी ने विनम्रता से खुद को पेश किया, वह हमारे लिए गर्व की बात है.
आप के बहिष्कार पर संजय राउत ने कहा, तानाशाही के लिए राष्ट्रपति जिम्मेदार
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन का बहिष्कार करने के आप के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति 'चल रही तानाशाही' के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि मैं आप के फैसले का स्वागत करता हूं. चल रही तानाशाही के लिए राष्ट्रपति भी जिम्मेदार हैं. राष्ट्रपति को तानाशाही के खिलाफ सरकार को रोकना चाहिए.
सपा भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करती: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला
सपा सांसद आरके चौधरी के 'सेंगोल' यानी 'राजा का डंडा' वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने संसद में सेंगोल का विरोध किया है. उनका कहना है कि यह 'राजा का डंडा' है, अगर यह 'राजा का डंडा' होता तो जवाहरलाल नेहरू ने सेंगोल को क्यों स्वीकार किया? यह समाजवादी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. पहले उन्होंने रामचरितमानस पर हमला किया और उसे गाली दी, अब सेंगोल को, जो भारतीय और तमिल संस्कृति का हिस्सा है.
क्या डीएमके सेंगोल के इस तरह के अपमान का समर्थन करती है, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. सवाल यह है कि दशकों से सेंगोल को लाठी बनाने की मानसिकता एक बार फिर समाजवादी पार्टी के रूप में सामने आई है. वे भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करते, वे तमिल संस्कृति का सम्मान नहीं करते और इसलिए वे फिर से सेंगोल का अपमान कर रहे हैं. डीएमके को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि संसद से सेंगोल को हटाया जाना चाहिए. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आरके चौधरी ने लोकसभा से पवित्र 'सेंगोल' को हटाने की मांग करके विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने दावा किया कि यह 'राजा का डंडा' या लोकतंत्र में राजशाही का एक पुराना प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि संसद में सेंगोल की जगह संविधान की एक बड़ी प्रतिकृति लगाई जानी चाहिए.
राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आप
आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे. राष्ट्रपति और संविधान सर्वोच्च हैं और जब न्याय के नाम पर तानाशाही की जाती है, तो अपनी आवाज उठाना जरूरी है. इस बारे में हमारी भारत गठबंधन की बाकी पार्टियों से कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी.
लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है: अमर्त्य सेन
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने बुधवार को कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि भारत 'हिंदू राष्ट्र' नहीं है. अमेरिका से शाम को कोलकाता पहुंचे सेन ने नई व्यवस्था के तहत भी लोगों को 'बिना सुनवाई' के जेल में डालने के 'जारी रहने' पर भी नाराजगी जताई.