गया: बिहार के गया में पूर्व सांसद व पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी रहे पप्पू यादव ने जम्मू के पुंछ में एयरफोर्स की टीम पर आतंकी हमले पर राजनीतिक साजिश की आशंका जाहिर की है. उन्होंने सवाल उठाये कि चुनाव के समय ही आतंकी हमले क्यों होते हैं. पप्पू यादव ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले की घटना की निंदा भी की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से घटना की जांच कराने की मांग की.
क्या है घटनाः जम्मू कश्मीर के पुंछ में बीते दिन आतंकी हमला हुआ था. जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे. एक जवान के शहादत होने की सूचना है. आंतकियों ने पुलवामा की तरह घात लगाकर सेना के वाहनों को निशाना बनाया था. सुरनकोट के सनाई गांव में यह हमला हुआ था.
"आखिर चुनाव के समय ही इस तरह की आतंकी घटनाएं क्यों होती है. एयरफोर्स के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमला हुआ है, वह डाइवर्सिटी का प्रयास तो नहीं है और वोट से तो जुड़ा हुआ नहीं है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए."- पप्पू यादव, पूर्व सांसद