पंचकूला :हरियाणा के पंचकूला में यूपी के सहारनपुर की रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपना धर्म छुपाकर हिंदू शख्स से शादी की और फिर ब्लैकमेल करते हुए उससे 30 लाख रुपए हड़प लिए और साथ ही उसके मकान पर कब्ज़ा कर लिया. पंचकूला पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो बार गर्भपात करवाया :मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला साल 2016 में उसके कॉन्टैक्ट में आई और फिर दोनों की दोस्ती हो गई. इसके बाद वो उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी और शादी नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकियां तक देने लगी. शिकायतकर्ता का कहना है कि महिला के दबाव में आकर उसने आखिरकार महिला से 15 जनवरी 2019 को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला ने अप्रैल 2019 में उसे प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी.इसके बाद महिला ने गर्भपात करवाने का जानकारी उन्हें दी. हालांकि अगले ही दिन वो सामान्य दिनों की तरह नौकरी पर चली गई. इसके बाद अगस्त 2019 में महिला ने फिर से उन्हें गर्भवती होने और पहले की तरह गर्भपात करवा लेने की बात कही.
फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से लिया लोन :पीड़ित के मुताबिक आरोपी महिला ने जाली दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से लोन लिया और फिर उन पर दबाव बनाते हुए कई अलग-अलग बैंक खातों में 30 लाख रुपए जमा करवा लिए. पीड़ित ने आगे बताया कि 25 सितंबर 2023 को हरिद्वार में उनके पिता की गिरने से कूल्हे की हड्डी टूट गई थी और वे चलने फिरने में असमर्थ हो गए. इसका फायदा उठाकर आरोपी महिला ने उनके मकान की पहली मंजिल पर कब्जा करते हुए ताला लगा दिया और हरिद्वार में उन पर और उनके परिवार के मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आरोप है कि महिला ने घर पर कब्जा छोड़ने और केस वापस लेने के एवज में उनसे 1 करोड़ रुपए की डिमांड की. मांग ना मानने पर महिला 9 दिसंबर 2023 को घर से बिना बताए चली गई और कुछ दिनों के बाद महिला ने पीड़ित और उनके परिवार के खिलाफ दहेज समेत बाकी आरोपों में पंचकूला के महिला थाने में शिकायत दी. पीड़ित के मुताबिक महिला ने उन्हें जान से मारने और झूठे केसों में फंसाने की धमकी दी.