ओडिशा : पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कमला पुजारी का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय कमला पुजारी का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. दो दिन पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण एससीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कमला पुजारी ओडिशा के कोरापुट की रहने वाली थी. वह आदिवासी समाज से आती थीं. महिला जैविक कृषि में अपने अग्रणी कार्य के लिए जानी जाती थी. इसी कारण उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. पुजारी ने 2002 में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ‘इक्वेटर इनिशिएटिव अवार्ड’ जीतकर राज्य का नाम रोशन किया था.
खबरों के अनुसार, पुजारी की तबीयत ठीक नहीं रहती थी, वे पहले भी कई बार एससीबी में इलाज करा चुकी थीं. वह किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं. दो दिन पहले फिर से तबियत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया.