दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: कचरे में प्लास्टिक वेस्ट खा रहे हाथी, वन्य जीव प्रेमियों ने जताई चिंता - Elephant eats plastic waste - ELEPHANT EATS PLASTIC WASTE

Elephant eats plastic waste : तमिलनाडु केरल बॉर्डर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक हाथी को कचरे में से प्लास्टिक वेस्ट खाते देखा गया है. वन्य जीव प्रेमियों ने इसे लेकर चिंता जताई है.

Elephant eats plastic waste
प्लास्टिक वेस्ट खा रहा हाथी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 8:11 PM IST

देखिए वीडियो (ETV Bharat)

थेनी (तमिलनाडु) : थेनी क्षेत्र में तमिलनाडु-केरल सीमा पर मानव बस्तियों में बड़ी संख्या में वन्यजीव घूम रहे हैं. यहां के पड़ोसी केरल राज्य के इडुक्की जिले के मुन्नार में काफी वन क्षेत्र है. यहां पदयप्पा जंगली हाथी अक्सर भोजन की तलाश में अंतरराज्यीय सीमाओं में सार्वजनिक स्थानों और आवासीय क्षेत्रों में घूमता रहता है. इससे हाईवे के किनारे बनी दुकानों को नुकसान पहुंचता है.

यह हाथी रविवार को मुन्नार के पास कल्लार इलाके में कूड़ा और सब्जी कचरा छांटने वाली जगह पर आ गया और उसे सब्जी के कचरे के साथ-साथ प्लास्टिक की थैलियां खाते हुए भी देखा गया. अब इसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पर्यटकों के लिए सड़क किनारे घूमते वन्य जीवों को देखना और उनकी तस्वीरें खींचना एक आम गतिविधि है.

हाथी द्वारा बची हुई सब्जियों के साथ प्लास्टिक कचरा खाने का वीडियो देखकर वन्यजीव कार्यकर्ता चिंतित हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि वन विभाग उचित कार्रवाई करे क्योंकि प्लास्टिक कचरा खाने से पदयप्पा हाथी के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान हो सकता है.

उधर, बागान मजदूरों का कहना है कि काम पर जाने के दौरान हाथियों का डर सताता रहता है. इसलिए, वन कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हाथियों को घने जंगल में वापस भेजने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें

Watch Video : मादा हाथी बच्चे के साथ जीप की ओर दौड़ी, आगे क्या हुआ देखें वीडियो

Watch Video : केरल के कोठामंगलम में कुएं में गिरा जंगली हाथी

ABOUT THE AUTHOR

...view details