अहमदाबाद: गुजरता के कच्छ जिले से नशीले पदार्थ मिलने का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर सुरक्षा बलों ने जखौ के सिंधोड़ी के तटीय क्षेत्र से चरस के 10 पैकेट बरामद किए. ये पैक उस समय हाथ लगे, जब सुरक्षा बल तटीय क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें समुद्र के पानी में लावारिस हालत में एक संदिग्ध बैग पड़ा मिला. इन पैकेट की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है.
पैकेट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जखौ पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया. फिलहाल मामले की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही इस इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिए हैं. बता दें कि यहां पिछले 12 दिनों से नशीले पदार्थ मिल रहे हैं.
BSF ने जब्त की थी 150 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ
इससे पहले गुरुवार को भी बीएसएफ ने 150 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए थे. अधिकारियों के अनुसार बीएसएफ ने गुरुवार को सर क्रीक क्षेत्र से 150 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए, जिसमें सिंथेटिक ड्रग्स, हेरोइन और गांजा के पैकेट शामिल हैं.वहीं, इस सप्ताह की शुरुआत में भी बीएसएफ की गश्ती यूनिट ने इसी स्थान से 120 मादक पदार्थों के पैकेट बरामद किए थे.