नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पूछा कि क्या मोदी सरकार केवल 'हिंदुत्व' के लिए है. ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद उसी स्थान पर रहेगी जहां वह बनी थी.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और 22 जनवरी को हुए अभिषेक समारोह पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए, ओवैसी ने कहा कि आज भारत के 17 करोड़ मुसलमान अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. देश को 'बाबा मोदी' की जरूरत नहीं है.
'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का सम्मान करता हूं' : ओवैसी ने कहा कि 'क्या मौजूदा सरकार एक खास समुदाय की सरकार है? क्या ये सिर्फ हिंदुत्व की सरकार है.' उन्होंने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र की रोशनी आज अपने सबसे मद्धम स्तर पर है.' उन्होंने कहा, 'बाबरी मस्जिद बनी हुई है और जहां थी वहीं रहेगी.' हैदराबाद से AIMIM सांसद ने कहा, 'क्या मैं बाबर, जिन्ना या औरंगजेब का प्रवक्ता हूं? मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का सम्मान करता हूं, लेकिन नाथूराम गोडसे से नफरत करता रहूंगा."