दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का मुद्दा गरमाया! डंकी रूट से लेकर महाकुंभ पर क्या बोले BJP सांसद नरेश बंसल - NARESH BANSAL TARGETS OPPOSITION

महाकुंभ से लेकर कई मुद्दों पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत की.

BJP सांसद नरेश बंसल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की
BJP सांसद नरेश बंसल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2025, 8:45 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका, फ्रांस दौरा हो या फिर महाकुंभ का आयोजन, विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. यहां तक कि विपक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं होने पर भी भाजपा पर सवाल उठाया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद नरेश बंसल ने कहा कि, भाजपा किसी परिवार की पार्टी नहीं है कि, जीत के बाद किसी के बेटे किसी के पिता को सीएम बनना तय होता है. ये सभी की पार्टी है और सब से राय मशविरा लेकर ही मुख्यमंत्री का नाम तय होता है.

महाकुंभ पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि, पूरे इंतजाम के साथ दिव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया. उन्होंने इसके लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, कुछ लोगों (विपक्ष) को सनातन के आयोजन भाते नहीं हैं.

ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत की. (ETV Bharat)

भाजपा के सांसद नरेश बंसल ने कांग्रेस के आरोप जिसमें ये कहा गया है कि अदाणी के एनर्जी पार्क की वजह से सरकार ने सीमा सुरक्षा को नजरअंदाज किया. इस पर बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि, भाजपा की सरकार जब से आई है तभी से बॉर्डर की सुरक्षा और दुरुस्त की गई है. कांग्रेस इसके उलट आरोप लगा रही है. साथ ही कांग्रेस ये भी सवाल उठा रही है कि पीएम मोदी जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे तो क्या भारतीयों के निर्वासन पर भी सवाल उठाएंगे.

इस पर भाजपा का कहना है कि, किसी भी देश का एक नियम होता है. जब ये भारतीय डंकी रूट से अवैध तौर पर गए थे तो क्या सरकार से पूछकर गए थे. उन्होंने कहा कि, इसमें तो विपक्ष को भी ये मांग करनी चाहिए कि अपने देश में जो अवैध बांग्लादेशी रह रहे उन्हें भी बाहर निकाला जाए डिपोर्ट किया जाए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर उठाए गए सवाल पर भाजपा कहा कहना है कि चाहे कुंभ का मामला हो या मुख्यमंत्री का मामला, सवाल उठाना विपक्ष का काम है. उन्होंने कहा कि, कुंभ के इतने सफल आयोजन के बावजूद विपक्ष सवाल उठा रही है. इसी तरह दिल्ली का मुख्यमंत्री सभी की सलाह पर बनेगा, दूसरी पार्टियों की तरह नहीं कि, मुलायम की पार्टी में अखिलेश बनेंगे या कांग्रेस में गांधी नेहरू परिवार के किसी व्यक्ति को पद मिलेगा.

ये भी पढ़ें:'दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी', बीजेपी की जीत पर परवेश वर्मा की बेटी पृशा ने कहा

Last Updated : Feb 12, 2025, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details