दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में अफीम की खेती का भंडाफोड़, 12.61 करोड़ रुपये की फसल जब्त - OPIUM CULTIVATION IN MAHARASHTRA

महाराष्ट्र में अफीम की खेती करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. 12.61 करोड़ रुपये की फसल जब्त की गयी.

Opium cultivation in Maharashtra
अफीम. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2025, 2:15 PM IST

बुलढाणाः महाराष्ट्र में अफीम की खेती की जा रही है. बुलढाणा स्थानीय अपराध अन्वेषण विभाग की बड़ी कार्रवाई में यह खुलासा हुआ. पुलिस ने यहां छापा मारकर 12.6 करोड़ रुपये मूल्य के अफीम के पौधे जब्त किए. बुलढाणा स्थानीय अपराध अन्वेषण विभाग द्वारा आधी रात को की गयी इस कार्रवाई से न केवल बुलढाणा बल्कि पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है.

कैसे हुआ खुलासाः पुलिस को यह सूचना मिली कि बुलढाणा जिले के अंधेरा पुलिस थाने क्षेत्र में एक किसान अफीम की खेती कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस मामले में पुलिस ने संतोष सनप नामक किसान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 8ए, 18ए और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे राज्य में अफीम की खेती पर सबसे बड़ी छापेमारी बताया जा रहा है.

जब्त की गयी अफीम की फसल. (ETV Bharat)

छापेमारी दल में कौन-कौन थेः जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, बी. बी. महामुनि के नेतृत्व में तथा देउलगांव के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजा मनीषा कदम के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के पुलिस निरीक्षक अशोक लांडे, एपीआई आशीष रोही, रूपेश शक्करगे, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन कनाडे, प्रताप बजाड़ आदि ने छापेमारी की.

पहले भी की गयी कार्रवाईः चर्चा है कि एलसीबी ने स्थानीय अंधेरा पुलिस को बिना कोई जानकारी दिए यह कार्रवाई की. इसके बाद से अंधेरा पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि अंधेरा पुलिस थाने की सीमा में अफीम की खेती हो रही थी, और उसे जानकारी नहीं थी. पुलिस का कहना है कि राज्य में कई जगहों पर गांजे की खेती के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बुलढाणा में भी कई जगहों पर गांजे की खेती के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ेंःअफीम की खेती पर नजर रखने के लिए तैनात हुआ ड्रोन, उच्च तकनीक के कैमरे से रहेगी पैनी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details