उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग का सैलाब, यात्रा से पहले ही समिति ने 1 करोड़ से ज्यादा कमाए - Chardham Yatra 2024 - CHARDHAM YATRA 2024

Online booking for worship in Chardham उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2024 को शुरू होने में सिर्फ 16 दिन बचे हैं. श्रद्धालुओं की बेसब्री का आलम ये है कि सिर्फ बदरीनाथ और केदारनाथ में ही पूजा अर्चना के लिए करीब 7 हजार लोग ऑनलाइन बुकिंग करवा चुके हैं. इस तरह चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही बदरी केदार मंदिर समिति सिर्फ पूजा-अर्चना की ऑनलाइन बुकिंग से ही 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है.

CHARDHAM YATRA 2024
चारधाम यात्रा 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 8:54 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 6:34 PM IST

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है. इसका इस बात से ही अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बदरीनाथ और केदारनाथ में विशेष पूजा अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से मंदिर समिति के खाते में श्रद्धालुओं की तरफ से करोड़ों रुपए की बुकिंग अब तक कर दी गई है. 15 अप्रैल को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन पूजा की बुकिंग शुरू की गई थी. बुकिंग खुलने के 5 दिनों के अंदर ही श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग करवानी शुरू कर दी है.

चारधाम यात्रा 2024 के लिए अपार उत्साह

पूजा अर्चना के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग: मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति योगेंद्र सिंह ने बताया कि बदरीनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से 82 लाख 920 रुपए प्राप्त हुए हैं. केदारनाथ में 37 लाख 44 हजार 805 रुपए की राशि प्राप्त हुई है. लोग लगातार बदरीनाथ और केदारनाथ में पूजा अर्चना करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं. सोमवार तक बदरीनाथ में पूजा के लिए जहां 4,735 लोगों ने बुकिंग करवाई है, तो वहीं केदारनाथ में 2,246 लोगों की बुकिंग सुनिश्चित की गई है.

चारधाम यात्रा के लिए 13.26 लाख लोग बुकिंग करवा चुके हैं

13 लाख से ज्यादा लोगों ने कराए पंजीकरण: उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक आ सकती है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा रहा है कि अब तक चारधाम यात्रा के लिए 13.26 लाख लोग बुकिंग करवा चुके हैं. चारधाम के साथ-साथ हेमकुंड साहिब में भी लोग आना चाहते हैं और बड़ी संख्या में वहां का पंजीकरण भी करवा रहे हैं.

बदरीनाथ धाम पूजा रेट

एक आंकड़े के मुताबिक अब तक यमुनोत्री धाम के लिए 229,715 जबकि गंगोत्री के लिए 245,426 और केदारनाथ के लिए 451,578 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं. वहीं बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या 379,905 हो चुकी है. वहीं बात की जाए हेमकुंड साहिब की तो वहां पर भी पंजीकरण करवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो अब तक 19 हजार 461 पहुंच गई है.

केदारनाथ धाम पूजा रेट

पूजा के लिए ऐसे कराएं बुकिंग: अगर आप भी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आना चाहते हैं या ऑनलाइन पूजा की बुकिंग अभी से करवाना चाहते हैं तो https://badrinath-kedarnath.gov.in/ साइट पर जाकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. इसके साथ ही यात्रा पर आने से पहले उत्तराखंड के धामों का मौसम और सड़कों का हाल जरूर जान लें. यात्रा पर आने से पहले गर्म कपड़े और कुछ जरूरी दवाइयां भी लेकर आएं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 24, 2024, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details