बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के गया में एक साल के बच्चे ने 3 फीट लंबे सांप को समझा खिलौना, चबा-चबाकर मार डाला - child bites snake in gaya - CHILD BITES SNAKE IN GAYA

Child Chewed Snake In Gaya: बिहार के गया में एक बड़ी घटना होते-होते बची. एक साल का बच्चा एक सांप को खिलौना समझकर उससे खेलने लगा और फिर उसे मुंह में रखकर चबा डाला. इस दौरान मां की नजर बच्चे पर पड़ी और वह दौड़कर अपने बेटे के पास पहुंची. मां ने फौरन बच्चे के मुंह से सांप को निकालकर दूर फेंक दिया. आगे क्या हुआ, जानिए इस खबर में.

गया में बच्चे ने सांप चबा डाला
गया में बच्चे ने सांप चबा डाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 20, 2024, 3:26 PM IST

गया: बिहार के गया में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. करीब 3 फीट लंबेसांप को खिलौना समझकर 1 साल का बच्चा उससे खेलने लगा. खेल-खेल में बच्चा सांप को पकड़कर अपने मुंह में डाल रहा था. इस बीच सांप को उठाकर उसके बीच के हिस्से को चबा लिया. बच्चे द्वारा सांप को चबाए जाने से सांप की मौत हो गई.

खिलौना समझकर बच्चे ने सांप को चबाया:गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है,जहां महज 1 साल के बच्चे द्वारा एक सांप को चबाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मासूम खेलते खेलते खिलौना समझकर सांंप को चबाने लगा. सांप को बीच के हिस्से से 1 साल के बच्चे ने चबा लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. बच्चा सांंप को मुंह में ही रखे हुए था और चबा रहा था, तभी उसकी मां उधर से गुजरी तो यह दृश्य देखकर डरी और हैरान रह गई.

बच्चे ने 3 फीट लंबे सांप को समझा खिलौना (ETV Bharat)

मां ने बच्चे के मुंह से निकाला सांप:बच्चे के मुंह में एक बड़ा सा सांप देखकर उसकी मां घबरा गई. वह डर गई थी, लेकिन बच्चे को बचाने के लिए वह तुरंत उसके पास गई. बच्चे के मुंह से सांप को निकाला. बच्चे ने सांप के शरीर का बीच का हिस्सा चबा लिया था, जिससे सांप की मौत हो चुकी थी. हालांकि बच्चे की मां सांप निकालने के बाद घबराए हुए हालत में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में सांप के संबंध में भी जानकारी दी गई.

"बच्चा छत पर खेल रहा था. मैंने अचानक से देखा कि वो सांप को मुंह में रखकर चबा रहा है. दौड़कर मैंने सांप को उसके मुंह से निकाल कर फेंक दिया. बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर गई, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया. सांप की मौत हो गई थी."- बच्चे की मां

बच्चे ने सांप को चबाया (ETV Bharat)

डॉक्टरों ने कही ये बात: इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज करना शुरू किया. डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया, तो सब कुछ नॉर्मल था. डॉक्टरों के अनुसार जिस सांप को बच्चों ने चबाया था, वह जहरीला नहीं था. यही वजह रही, कि बच्चे की जान बच गई और वह सामान्य है. हालांकि, इतने बड़े सांप को देखकर जहां परिजनों के होश उड़े हैं. वहीं बच्चे को सही सलामत देखकर सभी परिवार वालों के चेहरे पर खुशी है. इतना बड़ा सांप कोई भी व्यक्ति अगर देखता तो वह घबरा जाता, लेकिन बालपन-बालमन वाले बच्चे ने खेल-खेल में कुछ ऐसा कर दिया, कि हर कोई हैरान रह गया, जो भी यह बात सुन रहा है, वह हैरान रह जा रहा है.

''इस तरह का मामला बीते दिन आया था. उस समय हम ड्यूटी में नहीं थे. अब पता करते हैं कि किन डाक्टर के द्वारा इलाज किया गया. उन्हीं से जानकारी लेकर इस संबंध में बताया जा सकता है. बच्चे की चिकित्सा करने वाले डॉक्टर ही पूरी जानकारी दे सकेंगे.''-डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर

छत पर खेल रहा था बच्चा:जानकारी के अनुसार यह मामला बीते शनिवार का है. बताया जाता है, कि फतेहपुर थाना के जमुहार गांव में 1 साल का बच्चा घर के छत पर खेल रहा था. घर के छत पर खेलने के दौरान अचानक एक सांप रेंगता हुआ चला आया. सांप को बच्चे ने खिलौना समझा और उसके साथ खेलना शुरू कर दिया.

घटना से हर कोई हैरान :वहीं, यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. हर कोई यह सुनकर हैरान है. मरा हुआ सांप देखने वालों की भी काफी भीड़ बच्चे के घर पर लग गई थी. सांप की लंबाई को देख एकबारगी हर कोई डर जा रहा था, लेकिन बच्चे ने खेल-खेल में बाल मन होने के कारण सांप को भी खिलौना समझ लिया था और उसके साथ खेला और उसे खिलौना समझकर ही चबा लिया. 1 साल के मासूम का संयोग अच्छा था, कि सांप जहरीला नहीं था, अन्यथा एक बड़ी घटना का कारण बन जाती. फिलहाल इस घटना की हर ओर चर्चा हो रही है. जो भी लोग इसे सुन रहे हैं, वे इस मामले को जानकर हैरान रह जा रहे थे.

क्या कहते है एक्सपर्ट :सर्प विशेषज्ञ रामजीत यादव ने बताया कि ''जिस सांप को एक साल के बच्चे ने चबाया था और उसके दो टुकड़े किए थे. वो देखने से सांप का बच्चा (सपोला) लगता है. इसे तेलिया सांप कहते है, यह केंचुआ की तरह दिखता है और इसमें जहर नहीं होता है. बारिश के दिनों में ऐसे सांप अक्सर घर के आसपास निकल आते है.''

ये भी पढ़ें

सपेरा ने कांवरिया के सिर पर रखा दिया जहरीला सांप, गले में लिपटते ही डस लिया, ऐसे बची जान - Snake Bite Kanwaria In Muzaffarpur

जहरीले सांप को दांत से दबोचा, गर्दन में लपेटा, समस्तीपुर में सांपों का मेला.. देखें VIDEO - NAG PANCHAMI

ABOUT THE AUTHOR

...view details