दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DU की छात्राओं के लिए बनेगा एक हजार बेड का छात्रावास, निर्भया फंड से 272 करोड़ होगा जारी - new girls hostel in du

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में महिला छात्रावासों के लिए निर्भया कोष से अनुदान देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विकास भारत राजदूत-नारी शक्ति कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया।

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 6:41 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छात्राओं के लिए एक हजार बेड का छात्रावास तैयार किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने निर्भया फंड से 272 करोड़ रुपये जारी किए हैं. छात्रावास का निर्माण नॉर्थ काम्प्लेक्स में किया जाएगा. स्मृति इरानी ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.

सात मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय में विकसित भारत एंबेसडर-नारी शक्ति कान्क्लेव का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री ने ‘विकसित भारत, सशक्त नारी’ का मंत्र दिया था. उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं की मांग पर डीयू में महिला छात्रावास के लिए निर्भया फंड से अनुदान की घोषणा भी की थी. इस घोषणा के फौरन बाद डीयू प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक छात्रावास का एक प्रपोजल बनाकर केंद्रीय मंत्री को भेज दिया था. प्रपोजल भेजने के बाद चार से पांच दिनों में ही छात्रावास निर्माण की घोषणा कर दी गई है.

डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. प्रकाश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद डीयू प्रशासन ने तत्परता दिखाई थी. जमीन की हमारे पास कमी नहीं है. नॉर्थ काम्प्लेक्स में दो छात्रावास का निर्माण चल रहा है और वहां काफी जमीन मौजूद है. वहीं इस छात्रावास का निर्माण किया जाएगा और इसे छात्रावास काम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :डीयू में एडमिशन के लिए CUET क्लीयर करना अनिवार्य, छात्र सब्जेक्ट चुनते वक्त रखें खास ख्याल

स्मृति इरानी ने एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण के तहत यह कदम उठाया गया है. महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण मोदी सरकार का संकल्प है. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को सशक्त बनाने में इससे मदद मिलेगी. एक हजार बेड के छात्रावास में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. बता दें कि डीयू के ढाका काम्प्लेक्स में फिलहाल छात्राओं के लिए 1016 बेड का 161 करोड़ की लागत से छात्रावास तैयार हो रहा है. इसके अलावा 289.61 करोड़ की लागत से छात्राओं के लिए 530 और छात्राें के लिए 530 बेड का छात्रावास निर्मित किया जा रहा है. इन दानों छात्रावासों का शिलान्यास डीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.

ये भी पढ़ें :दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में शामिल होगा साइंस ऑफ हैप्पीनेस का कोर्स, एमओयू पर किया गया हस्ताक्षर

ABOUT THE AUTHOR

...view details