नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छात्राओं के लिए एक हजार बेड का छात्रावास तैयार किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने निर्भया फंड से 272 करोड़ रुपये जारी किए हैं. छात्रावास का निर्माण नॉर्थ काम्प्लेक्स में किया जाएगा. स्मृति इरानी ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.
सात मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय में विकसित भारत एंबेसडर-नारी शक्ति कान्क्लेव का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री ने ‘विकसित भारत, सशक्त नारी’ का मंत्र दिया था. उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं की मांग पर डीयू में महिला छात्रावास के लिए निर्भया फंड से अनुदान की घोषणा भी की थी. इस घोषणा के फौरन बाद डीयू प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक छात्रावास का एक प्रपोजल बनाकर केंद्रीय मंत्री को भेज दिया था. प्रपोजल भेजने के बाद चार से पांच दिनों में ही छात्रावास निर्माण की घोषणा कर दी गई है.
डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. प्रकाश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद डीयू प्रशासन ने तत्परता दिखाई थी. जमीन की हमारे पास कमी नहीं है. नॉर्थ काम्प्लेक्स में दो छात्रावास का निर्माण चल रहा है और वहां काफी जमीन मौजूद है. वहीं इस छात्रावास का निर्माण किया जाएगा और इसे छात्रावास काम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा.